फीडे ग्रांड स्विस R8: विदित और वैशाली की सयुंक्त बढ़त बरकरार
03/11/2023 -फीडे ग्रांड स्विस 2023 टूर्नामेंट अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका है और अब जबकि सिर्फ तीन और राउंड खेले जाने बाकी है ऐसे में दोनों ही वर्गो में भारत के खिलाड़ियों के पास फीडे कैंडिडैट में जगह बनाने का एक स्वर्णिम अवसर है । पुरुष वर्ग में विदित गुजराती और अर्जुन एरिगासी एक बार फिर कैंडिडैट के सबसे नजदीक खड़े भारतीय है , दोनों ही खिलाड़ी फीडे विश्व कप के क्वाटर फाइनल तक भी पहुँच गए थे पर वहाँ सिर्फ प्रज्ञानन्दा नें कैंडिडैट में जगह बनाने का कारनामा किया था और अब देखना होगा की इस बार दोनों अंतिम 3 राउंड में कैसे खेल दिखाते है । महिला वर्ग में आर वैशाली के पास भी यह अवसर है और अगर वह यह कारनामा करती है तो ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन सकती है । पढे यह लेख