नॉर्वे शतरंज : जीत के साथ खोला अर्जुन नें खाता , कार्लसन से करीबी बाजी हारे गुकेश

नॉर्वे शतरंज की शुरुआत उसी अंदाज में हुई जैसी की उम्मीद की जा रही थी और पहले ही दिन कई शानदार बाज़ियाँ लोगो को देखने के लिए मिली । सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र था भारत के विश्व चैम्पियन डी गुकेश और दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैगनस कार्लसन के बीच हुआ मुक़ाबला , सफ़ेद मोहोरे से खेल रहे कार्लसन इस बेहद करीबी मुक़ाबले को अंतिम समय में जीतने में सफल रहे और गुकेश के लिए दिल तोड़ने वाली हार रही । वहीं विश्व नंबर 2 हिकारु नाकामुरा नें हमवतन फबियानों करूआना को पराजित कर जीत के साथ खाता खोला , वहीं भारत के अर्जुन एरिगैसी नें चीन के वे यी को टाईब्रेक में मात देते हुए अपने अभियान की शुरुआत की , महिला वर्ग में भारत को कोनेरु हम्पी नें हमवतन आर वैशाली को पराजित करते हुए जीत से आरंभ किया तो चीन की लेई टिंगजे नें हमवतन विश्व चैम्पियन जू वेंजून को और उक्रेन की एना मुजयचूक नें स्पेन की सारासदात को टाईब्रेक में मात देते हुए जीत दर्ज की । Photo: Norway Chess / Michal Walusza