औस्ट्रिया फीडे महिला ग्रां प्री : लगातार दो जीत से वैशाली की जोरदार शुरुआत

भारत की ग्रांड मास्टर वैशाली रमेशबाबू ने ऑस्ट्रिया में चल रहे 2024/2025 फीडे महिला ग्रां प्री के अंतिम चरण में दो राउंड में दो जीत दर्ज कर न केवल शानदार शुरुआत की है बल्कि टूर्नामेंट में संयुक्त बढ़त भी बना ली है। यह ग्रां प्री श्रृंखला का उनका तीसरा और अंतिम चरण है, और फिलहाल वह चीन की पूर्व विश्व चैम्पियन तान झोंगयी के साथ 2 अंकों के साथ पहले स्थान पर चल रही हैं। वैशाली जिनके लिए पहले दो ग्रां प्री कुछ खास अच्छे परिणाम नहीं ला सके है उनके लिए यह आखिरी मौका बेहद महत्वपूर्ण है , वैशाली नें पहले राउंड में बुल्गारिया की नुर्ग्यूल सालिमोवा और दूसरे राउंड में जॉर्जिया की लेला जावाखिशविली को हराकर लगातार दो जीत के साथ महत्वपूर्ण 2 अंक बना लिए है । पढे यह लेख तस्वीरे : Przemek Nikiel / Fide