भारत के प्रणव बने विश्व जूनियर शतरंज चैम्पियन

विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब 17 साल बाद भारत लौटा है , भारत के प्रणव वी नें अंतिम और ग्यारहवें राउंड में स्लोवेनिया के मेटिक लवरेंकिक से ड्रॉ खेलते हुए 9 अंक बनाकर विश्व खिताब अपने नाम कर लिया । प्रणव नें इस दौरान अपराजित रहते हुए 7 मुक़ाबले जीते और चार बाज़ियाँ ड्रॉ खेली । भारत के लिए विश्वनाथन आनंद 1987 , पेंटाला हरीकृष्णा 2004 और अभिजीत गुप्ता 2008 में यह खिताब जीत चुके है । पूरे टूर्नामेंट के दौरान प्रणव नें शानदार खेल दिखाया और शुरुआत से ही उन्होने एक बार बढ़त बनाने के बाद हमेशा खुद को पहले स्थान पर बनाए रखा , अपराजित रहते हुए प्रणव नें कुल 7 बाज़ियाँ जीती जबकि 4 ड्रॉ खेलते हुए 9 अंक बनाकर जूनियर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया । स्लोवेनिया के मेटिक लवरेंकिक दूसरे स्थान पर रहे और नॉर्वे के अमर एलहम तीसरे स्थान पर रहे । रूस की अन्ना शुखमन विश्व बालिका जूनियर चैम्पियन बनी, अजरबैजान की अयान अल्लाहवेरडीएवा दूसरे और चीन की लू मियोई तीसरे स्थान पर रही । पढे यह लेख