निहाल सरीन का एकतरफा प्रदर्शन: जीता चौथा प्रेसिडेंट्स कप
13/12/2025 - उज़्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में खेले गए चौथे प्रेसिडेंट्स कप का ख़िताब निहाल सरीन ने अपने नाम कर लिया है। हालाँकि निहाल ने 8वें चक्र में उज़्बेकिस्तान के ही वखिदोव शमसिद्दीन को हराकर प्रतियोगिता जीत ली थी, पर उन्होंने अपनी अंतिम बाज़ी भी शानदार तरीके से जीतकर 2 अंकों की बढ़त के साथ प्रतियोगिता पर कब्ज़ा जमाया। 10 खिलाड़ियों के बीच खेले गए प्रेसिडेंट्स कप के मास्टर्स सेक्शन में निहाल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे और उन्होंने 9 बाजियों में सिर्फ एक हार और दो ड्रॉ के साथ 6 बाजियाँ जीतीं। निहाल का इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन 2836 रेटिंग का रहा। भारत में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद निहाल के लिए प्रेसिडेंट्स कप की यह जीत बेहद प्रेरणादायक और खुशी देने वाली रहेगी। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख। Photo: UzChess

