
दुबई ओपन 2022 : अर्जुन -प्रज्ञानंधा की लगातार तीसरी जीत
30/08/2022 -भारत के अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानंधा की जोड़ी नें दुबई ओपन के पहले तीनों राउंड में आसान जीत के साथ अच्छी शुरुआत की है । अर्जुन नें तीसरे राउंड में हमवतन ऋत्विक राजा को तो प्रज्ञानंधा नें निखिलश्याम पी को पराजित किया । टॉप सीड अलेक्ज़ेंडर प्रेडके को भारत के विघ्नेश नें ड्रॉ पर रोका तो अभिजीत गुप्ता , रौनक साधवानी और सेथुरमन एक समय बेहद मुश्किल लग रहा मैच बचाकर ड्रॉ करने में कामयाब रहे । तीसरे राउंड के परिणाम के बाद जहां अर्जुन 2729 रेटिंग के साथ विश्व के टॉप 20 में प्रवेश कर गए है तो प्रज्ञानंधा नें अपने कदम 2700 की ओर बढ़ाते हुए 2681 अंक तक अपनी रेटिंग पहुंचा दी है । पढे यह लेख