
फीडे नें जारी की विश्व कप शतरंज 2021 की अंतिम सूची
22/06/2021 -विश्व शतरंज संघ नें आगामी जुलाई मे होने वाले फीडे विश्व कप 2021 की तैयारियां अब अंतिम चरण मे पहुँच गयी है और ओपन वर्ग के साथ साथ महिला वर्ग के खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी गयी है । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,फबियानों करूआना ,लेवोन अरोनियन ,अनीश गिरि ,अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और शाकिरयार ममेद्यारोव जैसे टॉप 10 के खिलाड़ियों का भाग लेना विश्व कप को बेहद कडा टूर्नामेंट बना रहा है । भारत से पुरुष वर्ग मे पेंटाला हरीकृष्णा और विदित गुजराती समेत आठ पुरुष खिलाड़ी तो महिला वर्ग मे हरिका द्रोणावल्ली ,भक्ति कुलकर्णी समेत 4 महिला खिलाड़ी भाग ले रही है । यह पहला मौका होगा जब कुल 12 खिलाड़ी विश्व कप मे भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे है अब देखना होगा इस बार कौन कितनी लंबी छलांग मारता है ! पढे यह लेख