
गिब्राल्टर महिला ग्रां प्री - हम्पी नहीं आएंगी नजर
21/05/2021 -फीडे महिला ग्रां प्री का अंतिम चरण कल से जिब्राल्टर में होने जा रहा है और पिछले माह तक इसमें शामिल कोनेरु हम्पी कोविड की मौजूदा परिस्थियों में टूर्नामेंट में अपना नाम वापस ले चुकी है । महिला ग्रां प्री के अब तक हुए टूर्नामेंट के बाद मात्र दो टूर्नामेंट ही खेलकर कोनेरु 293 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है और चूकी अलेक्ज़ेंड्रा गोरयाचकिना पहले से ही फीडे कैंडीडेट के लिए चयनित है कोनेरु ग्रां प्री से फीडे कैंडीडेट में पहुँच सकती है पर इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने से जॉर्जिया की नाना दगनिडजे और रूस की लागनों काटेरयना टूर्नामेंट जीतकर हम्पी को पीछे कर सकती है ,पर अच्छी बात यह है की अगर हम्पी ग्रां प्री से चयनित नहीं भी हो पाती है तो उनका फीडे रेटिंग के आधार पर कैंडीडेट में होना तय नजर आता है । 12 महिला खिलाड़ी कल से हर दिन 11 राउंड के राउंड रॉबिन टूर्नामेंट में डैम लगाती नजर आएंगी । पढे यह लेख