लिजेंड्स ऑफ चैस : स्वीडलर से जीती बाजी हारे आनंद
22/07/2020 -मेगनस कार्लसन आमंत्रण लीग फाइनल के ठीक पहले का आखिरी टूर्नामेंट लिजेंड्स ऑफ चैस शुरू हो चुका है और इस बार सभी भारतीय खिलाड़ियों और दर्शको की रुचि इसमें बहुत ज्यादा है और हो भी क्यूँ ना क्यूंकी 5 बार के विश्व चैम्पियन और भारत के महानतम शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद जो इसमें भाग ले रहे है । छह सीनियर महान खिलाड़ी और 4 वर्तमान दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हो रहे इस मुक़ाबले मे पहले दिन बोरिस गेलफंड ,मेगनस कार्लसन और पीटर स्वीडलर बिना टाईब्रेक खेले विजेता बनकर सामने आए । पीटर स्वीडलर बहुत भाग्यशाली रहे क्यूंकी वह आनंद के खिलाफ अपनी फाइनल बाजी लगभग हार चुके थे जब आनंद नें एक भारी भूल कर दी । नेपोंनियची और पीत्र्लेकों टाईब्रेक के जरिये पहले दिन जीतने मे सफल रहे । पढे यह लेख

