chessbase india logo

कार्तिक वेंकटरमन नें जीता किट इंटरनेशनल 2018

by Niklesh Jain - 01/06/2018

भारत के युवा इंटरनेशनल मास्टर कार्तिक वेंकटरमन नें अपने खेल जीवन का सबसे चमकीला प्रदर्शन करते हुए बेहद ही शानदार अंदाज में लगातार अंतिम चार राउंड में जीत दर्ज करते हुए 2740 के रेटिंग के प्रदर्शन के साथ खिताब अपने नाम किया । उनके शानदार प्रदर्शन का अंदाज इसी बात से लगा सकते है की 19 वे सीडेड कार्तिक नें अपराजित रहते हुए 8 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कुल 9 अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया  साथ ही वह दूसरे स्थान पर रहे खिलाड़ियों से 1 अंक के साफ अंतर से विजेता बने । उन्होने अपने इस शानदार प्रदर्शन में अंतिम चार राउंड के दौरान सन्दीपन चंदा , एडम तुखेव ,मार्टिन क्रास्टीव और ट्रान मिन्ह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पराजित किया जो स्वयं खिताब के बड़े दावेदार थे । इस जीत के साथ ही उन्होने 34 रेटिंग अंक और ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करते हुए ग्रांड मास्टर बनने की ओर कदम मजबूती से बढ़ा दिये है ।

 

भुवनेश्वर , उड़ीसा भारतीय समर इंटरनेशनल शतरंज सर्किट के दूसरे पड़ाव किट इंटरनेशनल शतरंज  का खिताब भी भारत के खाते में आ गया और युवा भारतीय इंटरनेशनल मास्टर कार्तिक वेंकटरामन नें अंतिम चार राउंड में लगातार चार ग्रांड मास्टर की चुनौती ध्वस्त करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया । ( Photo - KIITKISSSPORTS )

उन्होने 10 में से 8 जीत और 2 ड्रॉ के साथ अविजित रहते हुए 9 अंको के साथ खिताब जीता और साथ ही ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करते हुए अपने ग्रांड मास्टर बनने की और कदम बढ़ा दिये है ।

दूसरे से लेकर चौंथे स्थान तक 8 अंको पर 3 खिलाड़ियों में टाई हुआ पर टाई ब्रेक के आधार पर रूस के रोजुम इवान दूसरे ,तजाकिस्तान के ओमाण्टोव तीसरे तो टॉप सीड उक्रेन के मार्टिन क्रास्टीव चौंथे स्थान पर रहे । 5 वे से 10वे स्थान तक 7.5 अंक लेकर  क्रमशः भारत के दीप्तयान घोष ,वियतनाम के ट्रान मिन्ह , भारत के देबाशीष दास , आरआर लक्ष्मण , एस नितिन और दसवे स्थान पर रूस के मिखाइल मोज़ारोव रहे ।  ( Photo - KIITKISSSPORTS )

सातवे राउंड में सन्दीपन चंदा पर जीत कार्तिक के लिए जीत की आधिरशिला बनी 

सन्दीपन की चाल नें वाकई कार्तिक ही नहीं सभी को चौंका दिया , और यह शायद उनके खेल जीवन के सबसे खराब मैच में गिना जाएगा और मात्र 18 चालों में उन्होने हार स्वीकार कर ली 

आठवे राउंड में एडम तुखेव कार्तिक का शिकार बने 

पहले ही राउंड मे अप्रत्याशित हार का सामना करने वाले टॉप सीड मार्टिन के लिए नौवा राउंड भी कार्तिक नें यह दौरा मुश्किल बना दिया 

अंतिम फ़ाइनल राउंड मे खिताब जीतने की कोशिश ट्रान मिन्ह के लिए कार्तिक के लिए ख़िताबी जीत साबित हुई 

पुरुष्कार वितरण का नजारा  ( Photo - KIITKISSSPORTS )

किट विश्वविद्यालय के संस्थापक समाज सेवी , डॉ अच्युता सामंता के विशेष सहयोग से किट इंटरनेशनल ओपन का 11 वां संस्करण सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ ( Photo - KIITKISSSPORTS )

दिव्या महिला वर्ग में पहले स्थान पर रही  ( Photo - KIITKISSSPORTS )

पहले ही राउंड में मार्टिन क्रास्टीव को हार का स्वाद चखाने वाली वार्षिनी महिला वर्ग में दूसरे स्थान पर रही  ( Photo - KIITKISSSPORTS )

वही बंगाल की प्रतिभाशाली खिलाड़ी अर्पिता मुखर्जी महिला वर्ग में तीसरे स्थान पर रही  ( Photo - KIITKISSSPORTS )

मेजबान उड़ीसा की उम्मीद देबाशीष शीर्ष 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे  ( Photo - KIITKISSSPORTS )

तो अब इंटरनेशनल टूर्नामेंट में लक्ष्मण का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है , ( Photo - KIITKISSSPORTS )
Ar

फ़ाइनल रैंकिंग !

Rk.SNo NameTypsexGrFEDRtgClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 Krtg+/-
119
IMKarthik VenkataramanIND2457AP9,00,061,065,558,7581034,0
23
GMRozum IvanRUS2581RUS8,00,061,065,546,507108,1
32
GMAmonatov FarrukhTJK2608TJK8,00,060,565,051,256103,0
41
GMKravtsiv MartynUKR2655UKR8,00,059,063,544,50810-1,7
57
GMGhosh DiptayanIND2536WB7,50,063,067,545,256107,7
611
GMTran Tuan MinhVIE2512VIE7,50,060,064,546,756102,8
79
GMDebashis DasIND2522ODI7,50,059,564,547,505106,9
822
GMLaxman R.R.IND2444RLYs7,50,059,563,544,7561011,0
925
IMNitin S.IND2432RLYs7,50,057,061,540,25610-4,4
105
GMMozharov MikhailRUS2558RUS7,50,056,560,542,75610-2,2
1116
GMDeviatkin AndreiRUS2467RUS7,50,056,060,043,257104,5
1220
IMKhusenkhojaev MuhammadTJK2456TJK7,50,054,559,039,00510-12,2
1321
GMNeelotpal DasIND2452WB7,50,053,058,043,00610-5,2
1418
IMNguyen Van HuyVIE2462VIE7,50,051,556,037,50710-5,2
1565
Ram S. KrishnanIND2194TN7,50,051,555,039,7562032,6
1627
IMViani Antonio DcunhaIND2424KAR7,00,059,563,541,25510-1,3
174
GMSandipan ChandaIND2573WB7,00,058,063,041,50610-13,3
1813
GMRahman ZiaurBAN2495BAN7,00,057,562,541,50610-0,1
1917
IMVisakh N RIND2467TN7,00,056,561,540,505102,7
2055
Dixit NikhilIND2271MAH7,00,056,059,540,0052040,0