chessbase india logo

सुपरबेट रैपिड - विश्वनाथन आनंद पांचवे स्थान पर पहुंचे

by Niklesh Jain - 09/11/2019

रोमानिया के बुकारेस्ट में चल रहे सुपरबेट रैपिड टूर्नामेंट में भारत के विश्वनाथन आनंद तीसरे दिन अपनी अच्छी स्थिति को बरकरार नहीं रख सके ,आनंद नें दिन के पहले मुक़ाबले में पहले तो करूआना पर एक बेहतरीन जीत दर्ज करते हुए सीधे दूसरे स्थान पर जगह बना ली और लगा आनंद शीर्ष पर भी स्थान बना सकते है तभी अगले राउंड में सेरगी कार्याकिन के खिलाफ वह पूरी तरह से ड्रॉ लग रहा एंडगेम हारकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए पर सबसे ज्यादा चौंकाने वाला परिणाम आया जब अंक तलिका में अंतिम स्थान पर चल रहे वियतनाम के ले कूयांग लिम से आनंद अंतिम नौवे राउंड में पराजित हो गए और इस हार से आनंद 9 अंको पर ही रह गए और ब्लिट्ज़ मुक़ाबले शुरू होने के पहले वह पांचवे स्थान पर पहुँच गए है । पढे यह लेख 

6 -10 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में भारत के विश्वनाथन आनंद के अलावा ,वेसली सो ,शाकिरयार ममेद्यारोव ,सेरगी कार्याकिन ,फबियानों करूआना ,लेवान आरोनियन ,अनीश गिरि ,विश्वनाथन आनंद ,अर्टेमिव ब्लादिस्लाव,ले कुयांग लिम और अंटोन कोरोबोव भाग ले रहे है । प्रतियोगिता पहली बार ग्रांड चेस टूर का हिस्सा बनी है और रोमानिया में इसका आयोजन बेहद ही भव्य तरीके से किया जा रहा है

सभी फोटो आधिकारिक वेबसाइट से

राउंड 7 में आनंद की फबियानों पर जीत एकदम सही समय में आई ,अनीश गिरि को ममेद्यारोव नें तो सेरगी कार्याकिन नें हमवतन अर्टेमिव को पराजित किया 

करूआना का ओपनिंग में आनंद पर ज्यादा दबाव डालने का दाव उल्टा पड़ गया और आनंद नें जिस अंदाज में पहले ओपनिंग और मध्य के खेल को खेला वह शानदार था ,और फिर एंडगेम में तो आनंद करूआना से बहुत बहुत खेले इस जीत से आनंद 9 अंको के साथ सीधे दूसरे स्थान पर पहुँच गए । 

देखे आनंद की इस जीत का विशेषज्ञ विश्लेषण 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करे और देखे और हिन्दी विडियो 

आठवे राउंड की सबसे बड़ी खबर आनंद की कार्याकिन से हार रही इस हार नें जहां आनंद को शीर्ष स्थान की दौड़ से बाहर कर दिया तो कार्याकिन जो उतनी अच्छी शुरुआत नहीं कर सके थे अपनी स्थिति में सुधार करते नजर आए जबकि विश्व फिशर रैंडम चैम्पियन वेसली सो को हराकर अरोनियन तो फबियानों करूआना को हराकर ममेद्यारोव शीर्ष तीन के पास पहुँच गए 

आठवे राउंड में आनंद को उस समय झटका लगा जब वह लगभग पूरी तरह से ड्रॉ हो चुका वजीर हाथी का एंडगेम रूस के सेरगी कार्याकिन से हार गए 

और कार्याकिन बेहद भाग्यशाली रहे की वह आनंद से लगभग ड्रॉ मुक़ाबले को पूरे अंक में बदलने में कामयाब रहे 

राउंड 9 आनंद ही एकमात्र खिलाड़ी रहे जिन्हे पराजय का सामना करना पड़ा बाकी सभी मैच अनिर्णीत रहे 

अंक तालिका में अंतिम स्थान पर चल रहे वियतनाम के ले कुयांग लिम नें आनंद को हराकर अंतिम राउंड का सबसे बड़ा उलटफेर किया 

तो अब सबकी नजरे आज और कल होने वाले ब्लिट्ज़ मुक़ाबले पर रहेगी और देखना होगा की क्या आनंद ब्लिट्ज़ में हिसाब बराबर करेंगे 

अंटोन कोरोबोव फिलहाल 12 अंको के साथ ग्रांड चेस के पड़ाव पर रैपिड मुकाबलो के बाद अंक बनाकर पहले स्थान पर चल रहे है  

खराब शुरुआत के बाद भी ममेद्यारोव 10 अंक बनाकर टाईब्रेक एक आधार पर सयुंक्त दूसरे स्थान पर पहुँच गए है 

अनीश गिरि भी 10 अंको के साथ टाईब्रेक में सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे 

लेवान अरोनियन भी 10 अंको के साथ टाईब्रेक में सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे 

सबसे ज्यादा चौंकाया वेसली सो ने जो की 6 अंको के साथ अंतिम स्थान पर रहे , फिशर रैंडम विश्व चैम्पियन बनने के बाद अपने इस प्रदर्शन से वेसली निराश तो होंगे पर देखना होगा की क्या ब्लिट्ज मुकाबलों में वह वापसी करेंगे 

सुपर बेट अंक तालिका 

सामान्य अंक तालिका