NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

कोनेरु हम्पी बनी बीबीसी स्पोर्ट्स वुमेन ऑफ द इयर

by Niklesh Jain - 08/03/2021

विश्व महिला दिवस के मौके पर भारतीय शतरंज की महारानी और विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी को प्रतिष्ठित बीबीसी स्पोर्ट्स वुमेन ऑफ द इयर के अवार्ड के लिए चुना गया है । अब से कुछ देर पहले हुए बीबीसी अवार्ड कार्यक्रम मे उन्हे बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी नें विजेता घोषित किया । हम्पी को सबसे ज्यादा लोगो नें इस अवार्ड के लिए वोट किया उन्होने इस दौड़ मे भारतीय महिला हॉकी टीम कप्तान रानी , पहलवान विनेश फोगाट , निशानेबाज मनु भाकर , धावक दुति चंद को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड हासिल किया । हम्पी इस अवार्ड कार्यक्रम में अपने पति और बेटी के साथ ऑनलाइन सम्मिलित हुई । चेसबेस  इंडिया परिवार कोनेरु की इस उपलब्धि पर उन्हे और समस्त शतरंज प्रेमियों को बधाई देता है । पढे यह लेख 



कोनेरु हम्पी बनी बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्स वुमेन ऑफ द इयर 

अब से कुछ देर पहले ही चेंज द गेम कार्यक्रम में हम्पी को विजेता घोषित किया गया जहां हम्पी नें इसमें ऑनलाइन प्रतिभागिता की जबकि कार्यक्रम को मंच से आयोजित किया गया 

अवार्ड जीतने के बाद हम्पी नें इसे शतरंज बिरादरी को समर्पित किया और उम्मीद की इससे शतरंज की ओर लोगो का और ध्यान जाएगा 

कोनेरु हम्पी एक समय दुनिया की सबसे कम उम्र की ग्रांड मास्टर रह चुकी है और शतरंज में 2600 रेटिंग का आंकड़ा छूने वाली वह इतिहास की दूसरी खिलाड़ी है 

जीवन में तमाम चुनौतियों खासतौर पर माँ बनने के बाद दो वर्ष तक खेल से दूर रहकर वापसी करने वाली कोनेरु देश की हर महिला के लिए एक प्रेरणा है 

हम्पी को इस अवार्ड का मिलना इस बात का भी सबूत है की देश में अब खेल नयी ऊँचाइयाँ छू रहा है। 

नई महिला खिलाड़ियों को सलाह देते हुए हम्पी ने कहा कि बिना परिणामों की चिंता किए 'सिर्फ़ खेल का आनंद लीजिए.' 

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीबीसी के चैनल पर किया गया 

 

शतरंज समाचार 

 

 




Contact Us