NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

बेल रैपिड 2020 - हरिकृष्णा बने उपविजेता

by Niklesh Jain - 21/07/2020

स्विट्जरलैंड मे चल रहे वर्तमान के एकमात्र ऑन बोर्ड सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें अपनी अच्छी शुरुआत को बरकरार रखते हुए पहले तो 960 का खिताब अपने नाम किया और अब रैपिड मे वह उपविजेता के स्थान पर रहे । 960 की तरह रैपिड मे भी उन्होने अपराजित रहते हुए टूर्नामेंट पूरा किया । 7 राउंड मे कुल 3 जीत और 4 ड्रॉ के साथ उन्होने 5 अंको के साथ टाईब्रेक मे दूसरा स्थान हासिल किया । प्रतियोगिता मे अभी क्लासिकल और ब्लिट्ज़ के मुक़ाबले भी खेले जाने है और चारों टूर्नामेंट को मिलाकर बेल फेस्टिवल का एक सम्पूर्ण विजेता निकाला जाएगा । पढे यह लेख 



बेल इंटरनेशनल रैपिड शतरंज – पेंटाला हरिकृष्णा बने उपविजेता 

कोविड 19 के बाद पहले ऑन द बोर्ड सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज फेस्टिवल मे भारतीय ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा नें शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रैपिड चैंपियनशिप मे उपविजेता का स्थान हासिल किया । इससे पहले उन्होने 960 वर्ग का खिताब अपने नाम किया था । 960 शतरंज की लय बरकरार रखते हुए एक बार फिर उन्होने अपराजित रहने का रिकॉर्ड बनाए रखा ।

खेले गए सात मुकाबलों मे हरिकृष्णा नें इंग्लैंड के माइकल एडम्स को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की 

अजरबैजान के आर्कडीज़ नाइडिश पर जीत दर्ज करते हुए हरिकृष्णा नें अपना लगातार दूसरा अंक बनाया 

तीसरे और चौंथे राउंड मे ड्रॉ खेलने के बाद राउंड 5 मे उन्होने विजेता बने  राडोस्ला वोज़्टस्ज़ेक से ड्रॉ खेला 

और फ्रांस के रोमाइन एडौयर्ड पर जीत दर्ज की जबकि अन्य तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेले ।

रैपिड का खिताब पोलैंड के राडोस्ला वोज़्टस्ज़ेक नें अपने नाम किया उन्होने कुल 6 अंक बनाए जबकि हरिकृष्णा के बराबर 5 अंक बनाने वाले जर्मनी के और विन्सेंट केयमर टाईब्रेक मे तीसरे स्थान पर रहे । इंग्लैंड के माइकल एडम्स 4 अंक , अजरबैजान के आर्कडीज़ नाइडिश 2.5 अंक , स्पेन के अंटोनिओ डेविड और फ्रांस के एडोयर्ड रोमाइन 2 अंक तो स्विट्जरलैंड के नोएल स्टुडेर 1.5 बना सके । 


देखे सभी मुक़ाबले 

 

 

 

 




Contact Us