NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

फीडे ग्रां प्री 2022: R2 : हरिकृष्णा नें बर्लिन में वेसली को छकाया

by Niklesh Jain - 06/02/2022

जर्मनी के बर्लिन शहर मे हो रही फीडे ग्रां प्री शतरंज 2022 के दूसरे दिन भारत के पेंटाला हरिकृष्णा और यूएसए के वेसली सो के बीच राय लोपेज के बर्लिन वेरिएशन में एक रोचक मुक़ाबला खेला गया जिसमें एक समय हरिकृष्णा सटीक खेल से जीत की ओर भी कदम बढ़ा सकते थे पर वेसली सो हाथी के एंडगेम में एक कम प्यादे के साथ भी खेल ड्रॉ कराने में सफल रहे । इस ड्रॉ के साथ हरिकृष्णा एक बार फिर भारत के नंबर 2 खिलाड़ी बन गए है । विदित गुजराती नें अपने हार के क्रम को ब्रेक लगाते हुए जर्मनी के विन्सेंट केमर से ड्रॉ खेला । दो दिन के खेल के नाद पूल ए मे यूएसए के हिकारु नाकामुरा , पूल बी में पोलैंड के रडास्लाव , पूल C में यूएसए के लिनियर दोमिंगेज और पूल डी में यूएसए के लेवोन अरोनियन एकल बढ़त पर चल रहे है । पढे यह लेख 



       फीडे ग्रां प्री शतरंज 2022 –  हरिकृष्णा नें वेसली सो को ड्रॉ पर रोका 

फीडे ग्रां प्री सीरीज के पहले पड़ाव बर्लिन ग्रां प्री मे पूल डी में खेल रहे भारत के पेंटाला हरीकृष्णा नें विश्व के आठवे नंबर के खिलाड़ी और खिताब के प्रबल दावेदार वेसली सो को अंक बांटने पर विवश कर दिया ।

हरिकृष्णा नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए राय लोपेज ओपनिंग के बर्लिन वेरिऐशन में वेसली सो के खिलाफ एक प्यादे की बढ़त बनाते हुए बेहद मजबूत स्थिति बना ली थी और ऐसे में वेसली सो बहुत मुश्किल से मैच को 49 चालों में बचाने में कामयाब हो सके 

पूल डी के दूसरे मुक़ाबले मे यूएसए के दोमिंगेज पेरेज नें स्पेन के अलेक्सी शिरोव को हराकर पूल मे बढ़त बना ली है ।

वहीं पूल सी में कल हार का सामना करने वाले विदित गुजराती नें दूसरे राउंड में जर्मनी के विन्सेंट केमर से ड्रॉ खेला तो रूस के डेनियल डुबोव नें यूएसए के लेवोन अरोनियन से बाजी ड्रॉ खेली और इस तरह पूल मे एक जीत एक ड्रॉ के साथ अरोनियन सबसे आगे चल रहे है ।

पूल ए मे भी यूएसए का जलवा है और हिकारु नाकामुरा नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को हराकर बढ़त बना ली है तो रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और फ्रांस के एटीने बकरोट के बीच बाजी ड्रॉ रही  । 

पूल बी मे हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें रूस के व्लादिमीर फेडोसीव को पराजित किया तो पोलैंड के  राडोस्लाव वोइटसजेक नें रूस के ओपरिन गृगोय से बाजी ड्रॉ खेलकर पूल मे बढ़त बना ली है ।  





Contact Us