NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

हॅम्बर्ग फीडे ग्रां प्री - अब ग्रीसचुक से टकराएँगे जान डूड़ा

by Niklesh Jain - 14/11/2019

हॅम्बर्ग फीडे ग्रां प्री का विजेता कौन होगा इसका पता अब हमें बस अगले कुछ दिनो मे चल जाएगा क्यूंकी अब यह तय हो गया है की फ़ाइनल में रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के सामने होंगे पोलैंड की युवा प्रतिभा जान डूड़ा । जहां ग्रीसचुक नें खिताब के प्रबल दावेदार फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को पराजित कर फ़ाइनल में जगह बनाई है तो जान ने रैपिड टाईब्रेक में विश्व रैपिड चैम्पियन रूस के डेनियल डुबोव को मात देते हुए फ़ाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया । डेनियल और जान के बीच क्लासिकल मुकाबलो में परिणाम नहीं आ सका था । खैर अब फ़ाइनल की बात करे तो यह और ज्यादा महत्वपूर्ण इसीलिए हो जाता है क्यूंकी अगर ग्रीसचुक जीते तो उनका कैंडीडेट में स्थान सीधे ही पक्का हो जाएगा और अगर जान जीते तो फिर ऐसे में ग्रीसचुक को अंतिम ग्रां प्री के परिणामो का इंतजार करना होगा । पढे यह लेख 



फीडे ग्रां प्री शतरंज – पोलैंड के जान डूड़ा पहुंचे फ़ाइनल रूस के ग्रीसचुक से टकराएँगे 

हॅम्बर्ग ,जर्मनी में चल रही फीडे ग्रां पी को आखिरकार अब जल्द ही उसका विजेता मिल जाएगा । रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक तो फले ही फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव को हराकर फ़ाइनल में पहुँच चुके थे और अब दूसरे सेमीफ़ाइनल में रूस के डेनियल डुबोव को पराजित करते हुए पोलैंड के जान डूड़ा भी फ़ाइनल में प्रवेश कर गए है ।

जान के खेल जीवन का यह पहला मौका है जब वह इस स्तर के टूर्नामेंट के फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे है 

दूसरे सेमी फ़ाइनल के दोनों क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहने के बाद टाईब्रेक के मुक़ाबले खेले गए . सबसे पहले  25 मिनट प्रति खिलाड़ी और 10 सेकंड हर चाल की बढ़त के साथ धीमें रैपिड के दो मुक़ाबले  खेले गए जिसमें सबसे पहले डेनियल डुबोव नें जीत कर 2-1 बढ़त बनाई

पर जान नें पलटवार करते हुए दूसरे रैपिड मैच को जीतकर स्कोर 2-2 कर दिया और मैच अगले दो मुकाबलो के लिए आगे बढ़ गया 

उसके बाद 10 मिनट प्रति खिलाड़ी और 10 सेकंड हर चाल की बढ़त के साथ तेज  रैपिड के दो मुक़ाबले  खेले गए जिसमें पहला मुक़ाबला ड्रॉ रहा और स्कोर 2.5-2.5 हो गया पर आखिरकार अंतिम मुक़ाबले में परिणाम निकला और पोलैंड के जान डुड़ा जीतकर 3.5-2.5 के स्कोर के साथ फ़ाइनल में पहुँच गए 

अब फ़ाइनल में अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक के साथ उनका मुक़ाबला खेला जाएगा जिसमें अब दो क्लासिकल मुक़ाबले होंगे और अगर परिणाम नहीं आया तो विजेता का फैसला टाईब्रेक से होगा । 

देखे सेमी  फ़ाइनल के सभी मुक़ाबले 

 




Contact Us