NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

फीडे विश्व कप : विदित - अधिबन मुक़ाबले नें रोकी साँसे

by Niklesh Jain - 21/07/2021

फीडे विश्व कप शतरंज अपने अगले पड़ाव पर प्रवेश कर चुका है और तीसरा राउंड भारत के लिहाज से रोमांच की सर्वोच्चता के साथ समाप्त हुआ । भारत के पेंटाला हरीकृष्णा तो क्लासिकल मुकाबलों से ही रोमानिया के कोंस्टइंटिन लुपेलेस्क्यू केपी पराजित कर अगले दौर मे प्रवेश कर गए थे पर विदित गुजराती और अधिबन भास्करन के बीच सांस रोधी मुक़ाबला खेला गया , दोनों के बीच क्लासिकल मुक़ाबले का स्कोर 1-1 से बराबर रहने पर टाईब्रेक से परिणाम का निर्धारण होना था जहां पर भी चार रैपिड और 1 ब्लीट्ज के बाद स्कोर टाई था और फिर जाकर विदित के पक्ष मे परिणाम आया , वहीं प्रग्गानंधा नें अनुभवी क्रासनेकोव को भी टाईब्रेक मे मात देते हुए अगले राउंड में जगह बना ली , हालांकि भारत के निहाल सरीन अब विश्व कप से बाहर हो गए है जबकि हरिका के बाहर होने से महिला वर्ग में भारत की चुनौती समाप्त हो गयी है । वैसे दूसरा राउंड अनीश गिरि और ममेद्यारोव जैसे दिग्गजों की विदाई लेकर भी आया । पढे यह लेख 



Photo: Fide ,Eric Rosen and Anastasiia Korolkova

फीडे विश्व कप शतरंज हमवतन अधिबन से रोमांचक मैच जीते विदित ,हरीकृष्णा ,प्रग्गानंधा समेत अंतिम 32 मे पहुंचे

सोच्ची , रूस , विश्व कप शतरंज प्रतियोगिता हर पड़ाव मे रोमांचक परिणामों के बीच अब चौंथे दौर पर पहुँच चुकी है और कई दिग्गजों की प्रतियोगिता से छुट्टी हो चुकी है । भारत के लिए भी तीसरा राउंड कठिन रहा और तीन खिलाड़ी पेंटला हरीकृष्णा , विदित गुजराती और आर प्रग्गानंधा जीत दर्ज करते हुए चौंथे दौर मतलब शीर्ष 32 में जगह बनाने में कामयाब रहे

जबकि हरिका द्रोणावल्ली ,

निहाल सरीन और अधिबन भास्करन क्रमशः रूस की गुनिना वालेंटीना ,रूस के दिमित्री आन्द्रेकिन और भारत के विदित गुजराती से हारकर बाहर हो गए ।

हरीकृष्णा नें इस राउंड में रोमानिया के शीर्ष खिलाड़ी कोंस्टइंटिन लुपेलेस्क्यू को दो क्लासिकल मुकाबलों में 1.5-0.5  से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना ईरान के ताबतबाई अमीन से होगा । पहला मैच जीतने वाले हरीकृष्णा नें दूसरा मुक़ाबला ड्रॉ खेलकर अगले दौर में जगह बनाई 

विदित गुजराती और अधिबन भास्करन का सामना आपस में हो होने से भारत को एक साथ का नुकसान होना तय था पर दोनों नें शानदार खेल दिखाते हुए अंत तक संघर्ष किया । पहला क्लासिकल मुक़ाबला विदित नें जीता तो दूसरा मुक़ाबला अधिबन और मैच 1-1 स्कोर से टाईब्रेक में चला गया जहां पर चार रैपिड के बाद भी स्कोर 3-3 रहा पर ब्लीट्ज़ मुकाबलों में पहला मैच ड्रॉ होने के बाद दूसरे मुक़ाबले में विदित नें अंतिम क्षणों में जीत की बदौलत 4.5-3.5 के स्कोर से अगले दौर में जगह बना ली ।

अब विदित का सामना यूएसए के जेफ्री जियांग से होगा जिन्होने तीसरे राउंड मे निल्स ग्रंडेलीयूस को पराजित किया 

वही भारत के 16 वर्षीय प्रग्गानंधा नें पोलैंड के 56 वर्षीय अनुभवी ग्रांड मास्टर माइकल क्रासनेकोव को टाईब्रेक में 2.5-1.5 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली

और अब उनकी टक्कर फ्रांस के दिग्गज मकसीम लागरेव से होगी ।

विश्व के अन्य शीर्ष खिलाड़ियों में जहां विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन आसानी से अगले दौर में पहुँच गए

तो विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को उज्बेकिस्तान के रीनात जुमबाएव से हार का सामना करना पड़ा और उनकी विश्व कप से विदाई हो गयी 

 विश्व नंबर 5 ममेद्यारोव और विश्व नंबर 7 अनीश गिरि की टूर्नामेंट से अप्रत्याशित विदाई हो गयी । 

देखे टाईब्रेक मुकाबलों का पूरा विडियो विश्लेषण 

देखे विडियो विश्लेषण कैसे बाहर हुए निहाल ?

 





Contact Us