NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

विश्व चैंपियनशिप : गुकेश नें बनाई बढ़त और फिर डिंग की वापसी

by Niklesh Jain - 10/12/2024

फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप का मैच किसी दिशा में जा रहा है अब यह कहना संभव नहीं है , पिछले दो मुकाबलों के परिणामों में सभी शतरंज पंडितो के आकलन को गलत साबित करते हुए एक ऐसी स्थिति बना दी है की यहाँ से विश्व चैंपियनशिप कोई भी जीत सकता है , 11वें राउंड में गुकेश नें एक ऐसा मुक़ाबला जीता जिसमें उन्होने वाकई कमाल की शतरंज खेली ओर डिंग को दबाव में लाकर आखिरकार तोड़ दिया और 1 अंक की साफ बढ़त बना ली जबकि सिर्फ तीन राउंड बाकी थे ऐसा लगा की अब डिंग के लिए वापसी असंभव होगी पर पिछले विश्व चैंपियनशिप के 12वें राउंड में जीत कर वापसी करने वाले डिंग नें इस बार भी यह इतिहासिक कारनामा कर दिखाया और जीत दर्ज करके स्कोर बराबर कर दिया । अब जबकि एक दिन के विश्राम के बाद अंतिम दो मुक़ाबले होने वाले है कौन  जीतेगा यह कहना मुश्किल है , क्या गुकेश के अंदर इस हार से वह चैम्पियन बाहर आएगा जो गुकेश को विश्व विजेता बनाएगा ? हमारी शुभकामनाए गुकेश के साथ है । पढे यह लेख  Photo: FIDE/En Chin An & Maria Emelianova



11 राउंड गुकेश का और 12वां राउंड डिंग का ! स्कोर 6-6 से बराबर ! दो गेम बाकी !

विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 में लगातार सात ड्रॉ क बाद दो ऐसे परिणाम आए है जिन्होने शतरंज जगत को सन्न कर दिया है , एक दिन पहले गुकेश नें नए विश्व चैम्पियन बनने की झलक दिखाई तो अगले दिन डिंग नें बताया की वह अभी भी इस खिताब को अपने पास रखने के इच्छुक है । आइये देखे बारी बारी क्या हुआ दोनों मुकाबलों में 

विश्व शतरंज चैंपियनशिप:

गेम 11 " गुकेश ने डिंग को हराया, खिताब के करीब पहुंचे


सिंगापुर में शनिवार 8 दिसंबर को 18 वर्षीय भारतीय शतरंज प्रतिभा गुकेश डी ने मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को 11वें गेम में हराकर इतिहास रचने की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा दिया है । गुकेश अब तीन गेम शेष रहते हुए 6-5 से आगे हैं और अगर वह 7.5 अंक तक पहुंचते हैं तो वह इतिहास में सबसे कम उम्र के क्लासिकल शतरंज चैंपियन बन जाएंगे।इस खेल की शुरुआत से पहले गुकेश पर सफेद मोहरों से जीतने का भारी दबाव था, क्योंकि वह कई बार जीत के करीब आकर चूक चुके थे। लगातार ड्रा हो रहे मैचों की वजह से लोग इस चैंपियनशिप को डिंग के पक्ष में जाता मानने लगे थे।

यह गेम बेहद रोमांचक रहा, जहां दोनों खिलाड़ियों ने एक चाल पर लगभग एक घंटे का समय लिया। अंततः डिंग ने समय के दबाव में 28वीं चाल में एक बड़ी गलती कर दी। उन्होंने अपनी रानी पीछे की ओर खेली, जिसके बाद गुकेश ने अपनी रानी को आगे बढ़ाकर डिंग के घोड़े को मारते हुए जीत हासिल की। इस चाल के बाद डिंग को खेल छोड़ना पड़ा।


डिंग लिरेन ने मैच के बाद निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "पहले ही चार चाल के बाद मुझे समझ नहीं आया कि मैंने सही निर्णय लिया या नहीं। मैंने एक पुरानी रैपिड गेम के बारे में सोचा था, लेकिन आगे की चालें याद नहीं कर पाया। मैंने 40 मिनट बर्बाद कर दिए और समय की कमी निर्णायक साबित हुई।"

वहीं, गुकेश ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कोचिंग टीम को दिया। उन्होंने कहा, "मेरी टीम ने इस ओपनिंग की तैयारी में बेहतरीन काम किया, जिससे डिंग सरप्राइज हो गए। हालांकि, बीच में मैंने कुछ गलतियां कीं, लेकिन अंत में जीतने में कामयाब रहा।"

डिंग ने उम्मीद जताई कि वह अगले गेम में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "पिछले मैच में मैंने 12वें गेम में वापसी की थी, और कल अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है।"

गेम 12 : डिंग की वापसी स्कोर बराबर 

जब एक दिन पहले अपनी शानदार जीत के चलते भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश विश्व खिताब जीतने के बेहद करीब पहुँच गए थे एक अप्रत्याशित मोड़ में, मौजूदा विश्व चैम्पियन डिंग लिरेन ने आज बारहवें गेम में चैलेंजर गुकेश डी को हराकर मैच का स्कोर 6-6 से बराबर कर दिया। यह जीत पिछले साल रूस के इयान नेपोमिनसी के खिलाफ बारहवें गेम में मिली वापसी की याद दिलाती है।


हालांकि डिंग शुरुआत में गुकेश की ओपनिंग रणनीति से थोड़ा परेशान हुए, लेकिन उन्होंने शानदार चालें खेलकर अपनी स्थिति को मजबूत किया और शायद अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ मुक़ाबला खेल दिया ।


डिंग लिरेन ने कहा:

"कल का गेम मेरे लिए कठिन था, लेकिन मैंने अपनी सामान्य दिनचर्या जारी रखने की कोशिश की और इस अहम गेम के लिए खुद को तरोताजा रखा। आज मैंने गेम से पहले कॉफी पी और कुछ स्नैक्स खाए, जिससे मेरी ऊर्जा बनी रही। मुझे लगता है कि मैंने आज बहुत अच्छा खेला और कुछ बेहतरीन चालें ढूंढीं।"

दूसरी तरफ, हार के बावजूद गुकेश ने शांत मन से इसे स्वीकार किया। उन्होंने कहा, "हालांकि मुझे ओपनिंग की सभी डिटेल याद नहीं थीं, लेकिन मैं स्थिति से सहज था। बाद में मुझे नहीं समझ आया कि क्या करना है।" गुकेश ने जोड़ा: "इस गेम में हारना निश्चित रूप से अच्छा नहीं लगा, लेकिन स्कोर कम से कम बराबर है। अभी दो और गेम बाकी हैं, देखते हैं आगे क्या होता है।"

बारह मुकाबलों के बाद, मैच का स्कोर फिर से बराबर है। खिलाड़ियों को कल उनका आखिरी विश्राम दिन मिलेगा। तेरहवां गेम बुधवार, 11 दिसंबर को सिंगापुर में शाम 5 बजे खेला जाएगा, जहां गुकेश सफेद मोहरों से खेलेंगे।


यह 14 गेम की क्लासिकल शतरंज चैंपियनशिप है, जिसमें चीन के मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन और भारत के चुनौतीकर्ता गुकेश डी आमने-सामने हैं। जो खिलाड़ी 7.5 अंक पहले हासिल करेगा, वह विजेता बनेगा। इस प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि $2.5 मिलियन (लगभग ₹20 करोड़) है।




Contact Us