NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

कौन बनेगा विश्व कप विजेता ? फैसला अब टाईब्रेक से !

by Niklesh Jain - 03/10/2019

कांति मनसीस्क में पिछले करीब एक माह से चल रहे फीडे विश्व कप के पहले तीन खिलाड़ी कौन होंगे ? कौन जीतेगा विश्व कप ? किसके हिस्से आएंगे स्वर्ण ,रजत और कांस्य पदक ? इन सभी सवालों के जबाब मिलेंगे कल होने वाले टाईब्रेक मुक़ाबले से । क्यूंकी चार क्लासिकल मुकाबलों के बाद निर्णय नहीं आया है और चाहे वो विजेता बनने के लिए चीन के डिंग लीरेंन और अजरबैजान के तैमूर रादजाबोव के बीच मुक़ाबला रहा हो या फिर तीसरे स्थान के लिए फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और चीन के यू यांगयी के बीच हुआ मुक़ाबला परिणाम 2-2 से बराबर रहा है और अब उन्हे निर्णय टाईब्रेक मुक़ाबले मतलब , रैपिड ,ब्लीट्ज़ और जरूरत पड़ी तो अरमागोदेन का मुक़ाबला खेलकर करना होगा । कल इस टाईब्रेक मुक़ाबले पर हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर दोपहर 4 बजे से सीधा प्रसारण भी किया जाएगा । पढे यह लेख और देखे विडियो  



फीडे विश्व कप का विजेता कौन होगा इसका रोमांच अब चरम पर पहुँच गया है । विश्व कप के फ़ाइनल में चीन के डिंग लीरेन और अजरबैजान के तैमूर रादजाबोव के बीच हो रहे चार क्लासिकल मुकाबलों के बाद भी कोई भी विजेता बनकर सामने नहीं आने की वजह से अब इसका निर्धारण फटाफट शतरंज के फॉर्मेट के टाईब्रेक से किया जाएगा मतलब की अब दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले 25 -25 मिनट के दो रैपिड ,परिणाम ना आने पर 10-10 मिनट के  दो सेमी रैपिड ,इस पर भी परिणाम ना आने पर दो 5-5 मिनट के ब्लिट्ज़ मुक़ाबले और अंत में 5 और 4 मिनट 1 अरमागोदेन का मुक़ाबला खेलकर विश्व कप विजेता का निर्धारण किया जाएगा ।

आज खेला गए अंतिम मुक़ाबले में डिंग लीरेन की इंग्लिश ओपनिंग का सही जबाब देते हुए तैमूर रादजाबोव नें 31 चालों में खेल को ड्रॉ करा लिया और चार क्लासिकल के बाद स्कोर 2-2 पर रहा । जहां दोनों खिलाड़ियों नें एक एक मुक़ाबला जीता तो दो मुक़ाबले ड्रॉ हुए । 

देखे इस मैच का हिन्दी विश्लेषण 

हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

तीसरे स्थान के लिए भी निर्धारण कल टाईब्रेक से ही होगा जिसमें फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव और चीन के यू यांगयी आमने सामने होंगे । आज दोनों के बीच खेला गया लगातार चौंथा मुक़ाबला ड्रॉ रहा 

अंक तालिका 

फ़ाइनल राउंड मे हुए सभी मुक़ाबले देखे 

 

 

 

 

 




Contact Us