NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

प्रज्ञानन्दा पहुंचे विश्व कप सेमी फाइनल , कैंडिडैट में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय

by Niklesh Jain - 17/08/2023

भारत के 18 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुँच गए है । जब से प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी के बीच फीडे विश्व कप का क्वाटर फाइनल मुक़ाबला होना तय हुआ था तब से यह बात सबको पता थी की आगे तो कोई एक ही जाएगा पर शतरंज प्रेमियों के लिए जैसे दोनों ही खिलाड़ियों का मैच शुरू हुआ किसी एक का पक्ष ना लेकर सिर्फ दोनों के बीच हो रहे जोरदार संघर्ष का गवाह बनना भी लाजबाब रहा , वैसे तो प्रज्ञानन्दा नें इस सात टाईब्रेक के मुक़ाबले में जीत दर्ज की वह इतिहास बनाने वाला रहा पर जिस तरह से अर्जुन नें हर बार वापसी कर स्कोर बराबर किया वह भी लंबे समय तक याद किया जाएगा । इस जीत के बाद प्रज्ञानन्दा अब सेमी फाइनल में करूआना से टक्कर लेते दिखेंगे तो साथ ही अगर हम यह माने की कार्लसन फीडे कैंडिडैट नहीं खेलेंगे तो उस हिसाब से प्रज्ञानन्दा कैंडिडैट में चयनित होने वाले दूसरे भारतीय भी बन जाएँगे । पढे यह लेख देखे मुक़ाबले , Photo Fide & Shahid Ahmad 



फीडे विश्व कप शतरंज – अर्जुन को हराकर प्रज्ञानन्दा पहुंचे सेमी फाइनल 

बाकू , अजरबैजान । फीडे विश्व कप शतरंज के बेहद रोमांचक क्वाटर फाइनल टाईब्रेक में भारत के दो युवा खिलाड़ियों आर प्रज्ञानन्दा और अर्जुन एरिगासी में प्रज्ञानन्दा अंततः जीतने में कामयाब रहे और इसके साथ ही वह विश्व कप के सेमी फाइनल में पहुँचने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है , उनसे पहले सिर्फ विश्वनाथन आनंद ही यह उपलब्धि हासिल कर पाये थे ।

दोनों के बीच दोनों क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहने के बाद आज 25 मिनट प्रति खिलाड़ी के दो रैपिड मुक़ाबले खेले गए जिसमें दोनों मुक़ाबले ड्रॉ रहे 

इसके बाद 10 मिनट के रैपिड भी यही परिणाम निकले इस बार पहला गेम प्रज्ञानन्दा जीते तो दूसरा अर्जुन और स्कोर 3-3 हो गया 

इसके बाद 5-5 मिनट के दो ब्लिट्ज़ मुक़ाबले हुए इस बार भी दोनों नें एक एक मुक़ाबला जीता और स्कोर 4-4 हो गया पर

अंततः इसके बाद आखिरी एक ब्लिट्ज़ मुक़ाबला 3 मिनट प्रति खिलाड़ी का खेला गया जिसमें से सफ़ेद मोहरो से प्रज्ञानन्दा जीतने में कामयाब रहे और 5-4 से क्वाटर फाइनल जीतकर सेमी फाइनल में प्रवेश कर गए

जहां उनका मुक़ाबला अब विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी यूएसए के फबियानों करूआना से होगा । 

कैंडिडैट में चयनित होने वाले भी दूसरे भारतीय – वैसे तो विश्व कप के शीर्ष 3 को फीडे कैंडिडैट में स्थान मिलता है और प्रज्ञानन्दा के पास यह मौका भी है पर क्यूंकी पूर्व विश्व चैम्पियन कार्लसन नें पहले ही कैंडिडैट में नहीं खेलने की घोषणा की है और वह सेमी फाइनल में पहुँच चुके है ,ऐसे में प्रज्ञानन्दा आनंद के बाद कैंडिडैट खेलने वाले भी दूसरे खिलाड़ी बन जाएँगे , हालांकि भारत के डी गुकेश , विदित गुजराती और अर्जुन एरिगासी फीडे ग्रांड स्विस और फीडे सर्किट के जरिये अभी भी 2024 के कैंडिडैट में जगह बना सकते है । 





Contact Us