NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

एसएल नारायनन नें जीता इंडियन चैस टूर लेग 3

by Niklesh Jain - 13/09/2022

एसएल नारायनन भारतीय शतरंज के उन खिलाड़ियों मे से है जो चकाचौंध से दूर रहते है और उनसे ज्यादा उनके खेल के प्रदर्शन से आप उनके बार मे दूँ पाते है , ओलंपियाड में भारतीय प्रमुख पुरुष टीम के सदस्य रहे नारायनन कुछ दिन पहले बार्सिलोना सेंट्स जैसा मजबूत टूर्नामेंट जीत चुके है और अब उन्होने चैम्पियन चैस टूर में सीधा स्थान देने वाले इंडियन चैस टूर के तीसरे लेग को जीतकर एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित की है । बड़ी बात यह रही प्रतियोगिता में शुरुआत से बढ़त बनाने वाले अरविंद चितांबरम को अंतिम दिन पीछे छोड़ते हुए उन्होने यह खिताब अपने नाम किया । पढे यह लेख 



एसएल नारायनन बने एमपीएल इंडियन चैस टूर के विजेता 

चैम्पियन चैस टूर में जगह बनाने के लिए आयोजित हुए एमपीएल इंडियन चैस टूर में अंतिम समय तक  ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम और एसएल नारायनन में रोचक जंग देखने को मिली जिसमें अंत में बेहतर टाईब्रेक के कारण एसएल नारायनन यह खिताब जीतने में सफल रहे ।

कुल 15 राउंड के बाद दोनों खिलाड़ी 28 अंक बना सके थे तो इस स्थिति में विजेता का फैसला व्यक्तिगत स्कोर के आधार पर किया जाना था और

चूकी दोनों के बीच हुए मुक़ाबले को नारायनन नें जीता था वही विजेता बनने में कामयाब रहे

और अरविंद को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा ।

अन्य खिलाड़ियों में 25 अंक बनाकर टाईब्रेक के आधार पर अधिबन भास्करन तीसरे तो मित्रभा गुहा चौंथे स्थान पर रहे । 24 अंक बनाकर टॉप सीड विदित गुजराती पांचवें तो निहाल सरीन छठे स्थान पर रहे । इस जीत के साथ एसएल नारायनन को आगमी चैम्पियन चैस टूर में विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों से खेलने का मौका मिलेगा । 

 

 

देखे सभी मुक़ाबले 





Contact Us