NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

टाटा स्टील मास्टर्स R8 : एसीपेंकों से हारे कार्लसन

by Niklesh Jain - 25/01/2021

सपने उन्ही के सच होते है जो उन्हे देखते है और फिर एक दिन उसी को जीते है । रूस के 18 वर्ष के आन्द्रे एसीपेंकों नें वो कर दिखाया जो कोई उनकी उम्र का युवा ना सर सका । जिस मेगनस कार्लसन के साथ खड़े होकर कभी एक तस्वीर नें उन्हे रोमांचित किया था उन्ही के रूबरू बैठकर आधिकारिक क्लासिकल मैच मे उन्हे हराना आन्द्रे के लिए सपने के सच होने जैसा ही था , मैच जीतने के बाद आन्द्रे नें कहा की उन्हे नहीं पता की खुशी कैसे मनाऊँ पर हाँ यह मेरे जीवन के सबसे अच्छे दिन मे से एक है । खैर आज का दिन 17 साल के अलीरेजा फिरौजा के नाम भी रहा जिन्होने भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को पराजित करते हुए एकल बढ़त हासिल कर ली । लगातार आठवे दिन भी हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख 



टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज – विश्व चैम्पियन कार्लसन की आन्द्रे एसीपेंकों के हाथो करारी हार 

विज्क आन जी ,नीदरलैंड टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज का आठवाँ राउंड अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर लेकर आया और विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ही उलटफेर का शिकार बन गए ।

प्रतियोगिता मे खेल रहे 18 वर्ष के युवा खिलाड़ी रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें कार्लसन को मात देते हुए वो कारनामा कर दिखाया की जो पिछले 8 वर्षो मे कई दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं कर सके ।

सिसलियन डिफेंस मे सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए आन्द्रे नें कार्लसन को पूरे नियंत्रण के साथ 38 चालों मे पराजित कर दिया ।

वर्ष 2013 मे जब मेगनस कार्लसन विश्व नंबर 1 बने थे तब 10 वर्षीय आन्द्रे एसीपेंकों की उनके साथ यह तस्वीर आपको आन्द्रे की इस जीत की महत्वता बतला देगी !

एक और परिणाम मे भारत के पेंटाला हरिकृष्णा को फीडे के अलीरेजा फिरौजा नें पराजित करते हुए टूर्नामेंट मे एकल बढ़त बना ली है ।

खेले गए अन्य मुकाबलों मे फ्रांस के मकसीम लागरेव नें नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट से ,जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों नें आर्यन तारी से  ,पोलैंड के जान डुड़ा नें स्पेन के डेविड अंटोन से ,स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस नें पोलैंड के राडोस्लाव से ,और अमेरिका के फबियानों करूआना नें नीदरलैंड के अनीश गिरि से मुक़ाबला ड्रॉ खेलते हुए आधा अंक बाँट लिया । 13 राउंड के क्लासिकल टूर्नामेंट मे अब एक दिन के विश्राम के बाद बचे हुए राउंड खेले जाएँगे । 

हिन्दी चेसबेस इंडिया आठवे राउंड का सीधा विश्लेषण 


देखे सभी मुक़ाबले अब तक के




Contact Us