NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

टाटा स्टील मास्टर्स R2 : कार्लसन नें अनीश को हराया

by Niklesh Jain - 17/01/2022

टाटा स्टील मास्टर्स का दूसरा दिन मेजबान नीदरलैंड के लिए अच्छा नहीं रहा , दूसरे दिन विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से मेजबान नीदरलैंड की प्रमुख उम्मीद अनीश गिरि को पराजित करते हुए जीत का स्वाद चखा तो कल हारने वाले हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें पिछले बार के विजेता जॉर्डन वान फॉरेस्ट को पराजित किया । पहले दिन जीत से शानदार शुरुआत करने वाले भारत के विदित गुजराती नें दूसरे दिन यूएसए के फबियानों करूआना से बाजी ड्रॉ खेली तो पोलैंड के जान डुड़ा को भारत के प्रग्गानंधा आर नें अंक बांटने पर विवश कर दिया । दूसरे दिन छह मुकाबलों मे सिर्फ दो के परिणाम आए । वहीं चैलेंजर वर्ग मे दूसरे दिन सात मे से 4 के परिणाम आए और तीन मैच अनिर्णीत रहे पढे यह लेख और देखे विडियो विश्लेषण



टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज : कार्लसन नें अनीश गिरि को हराया

All images on www.tatasteelchess.com

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे राउंड मे खेले गए 7 मुकाबलों मे सिर्फ दो के परिणाम आए और 5 मुक़ाबले ड्रॉ रहे । सबसे बड़ी जीत हासिल की विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें जिन्होने मेजबान नीदरलैंड के शीर्ष खिलाड़ी अनीश गिरि को पराजित करते हुए अपनी पहली जीत हासिल की ,

सफ़ेद मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें ओपन केटलन ओपनिंग मे 36 चालों मे हार मानने पर विवश कर दिया ।

कल की हार के बाद वापसी करते हुए हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट नें नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट को मात देकर दिन की दूसरी जीत दर्ज की ।

भारत के नजरिए से दिन अच्छा बीता और भारत के विदित गुजराती नें विश्व नंबर 4 यूएसए के फबियानों करूआना से

तो आर प्रग्गानंधा नें पोलैंड के दिग्गज यान डुड़ा को अंक बांटने पर विवश कर दिया ।

अन्य मुकाबलों में अजरबैजान के ममेद्यारोव नें रूस के आन्द्रे एसीपेंकों से , रूस के सेरगी कार्याकिन नें हमवतन डेनियल डुबोव से

और यूएसए के सैम शैकलैंड नें स्विट्जरलैंड के निल्स ग्रंडेलीयूस से मैच ड्रॉ खेला ।

राउंड 2 के परिणाम दो राउंड के बाद फिलहाल भारत के विदित ,नॉर्वे के कार्लसन और पोलैंड के डुड़ा 1.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है ।

दूसरे दिन चैलेंजर वर्ग मे भारत के अर्जुन एरिगासी नें शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की , उन्होने  नीदरलैंड के मैक्स वरमेरदम को पराजित करते हुए पहली जीत हासिल की 

दूसरे दिन के सभी परिणाम 




Contact Us