chessbase india logo

टाटा स्टील इंडिया DAY 4 - फिर आनंद से ही उम्मीद

by Niklesh Jain - 25/11/2019

कोलकाता में भारतीय शतरंज इतिहास के सबसे बड़े रैपिड और ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट टाटा स्टील इंडिया में रैपिड में मेगनस कार्लसन नें तो अपना जलवा दिखाया ही आज शुरू हुए ब्लिट्ज़ मुकाबलों में भी कार्लसन बढ़त बनाने में कामयाब रहे । हालांकि ब्लिट्ज़ में उन्हे डिंग लीरेन से हार का सामना करना पड़ा और यह उनकी भारत में अब तक  की पहली हार रही । नाकामुरा नें रैपिड के तरह ब्लिट्ज़ में भी अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है । भारत की उम्मीद अभी विश्वनाथन आनंद पर है क्यूंकी वह ही अकेले ऐसे खिलाड़ी नजर आते है जो कल बेहतर प्रदर्शन कर शीर्ष तीन में जगह बना सकते है । पढे क्या हुआ पहले दिन के ब्लिट्ज़ मुक़ाबले में ।  

Photo - Amruta Mokal & Grand Chess Tour

टाटा स्टील शतरंज रैपिड में तो विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के सामने कोई नहीं नजर आया अब ब्लिट्ज में पहले दिन खेले 9 मुकाबलो के बाद वह 6.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है आज हुए मुकाबलो में उन्होने 5 जीत 3 ड्रॉ और एक हार के साथ यह अंक बनाए ।

उन्हे सिर्फ चीन के डिंग लीरेन के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा और रोचक बात यह की यह उनकी अब तक की भारत मे पहली हार रही 

आनंद के खिलाफ कार्लसन का विजयरथ रुकने का नाम नहीं ले रहा और उन्होने एक बार फिर जीत दर्ज करते हुए  अपने रिकार्ड को कायम रखा है 

जबकि विश्वनाथन आनंद ,विदित गुजराती ,पेंटाला हरिकृष्णा भारतीय खिलाड़ियों के अलावा रूस के इयान नेपोंनियची और अर्मेनिया के लेवान अरोनियन के सामने उन्होने जीत हासिल की ।

5.5 अंको के साथ अमेरिका के हिकारु नाकामुरा और रूस  के इयान नेपोंनियची सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । 

आनंद नें एक बार फिर अरोनियन पर जीत दर्ज करते हुए उनके खिलाफ अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखा 

भारतीय खिलाड़ियों में विश्वनाथन आनंद सबसे आगे रहे उन्होने 9 मैच में कुल 4.5 अंक बनाए और चौंथे स्थान पर चल रहे है ।

वेसली सो के खिलाफ आनंद नें एक और बेहतरीन जीत दर्ज की 

देखे यह विडियो हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब के सौजन्य से 

आनंद नें  वेसली सो और लेवान अरोनियन पर तो शानदार जीत दर्ज की । जबकि कार्लसन के अलावा नेपोंनियची से उन्हे हार का सामना करना पड़ा बाकी अन्य सभी खिलाड़ियों से उनके मैच ड्रॉ रहे ।

अगर आनंद को ग्रांड चेस टूर के लंदन में होने वाले फ़ाइनल मे प्रवेश करना है तो उन्हे इस टूर्नामेंट में कम से कम ओवरआल तीसरे स्थान पर जगह बनाना होगी देखते है क्या अंतिम दिन वह कुछ कमाल दिखा सकते है । आनंद के अलावा चीन के डिंग लीरेन और अमेरिका के वेसली सो 4.5 अंको पर खेल रहे है और सयुंक्त चौंथे स्थान पर है ।  भारत के विदित गुजराती ,पेंटाला हरिकृष्णा और नीदरलैंड के अनीश गिरि 4 अंक तो अर्मेनिया के लेवान अरोनियन 2 अंको पर खेल रहे है । 

विदित डिंग की एक तस्वीर लेते हुए हालांकि आज हुए मुक़ाबले में उन्होने डिंग पर एक अच्छी जीत दर्ज की

विदित ब्लिट्ज़ के अच्छे खिलाड़ी है और अगर वह कल थोड़ा और ज़ोर लगाए तो वह कुछ बड़े उलटफेर कर सकते है आज वह मेगनस कार्लसन और आनंद के खिलाफ जीत के काफी करीब थे पर उसे जीत में बदल नहीं पाये कार्लसन से हार गए तो आनंद से उन्होने ड्रॉ खेला 

हरिकृष्णा नें वाकई एक बेहतरीन शुरुआत की थी लेवान अरोनियन पर जीत दर्ज करके पर एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये है 

देखे हरिकृष्णा और आनंद की अरोनियन पर जीत का विडियो 

Tata Steel GCT Blitz 2019, Kolkata - Table

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2870
6.5
9
27.00
2925
2
GM
2741
5.5
9
22.75
2854
3
GM
2773
5.5
9
21.75
2850
4
GM
2801
4.5
9
22.50
2767
5
GM
2760
4.5
9
20.00
2771
6
GM
2757
4.5
9
17.50
2772
7
GM
2722
4.0
9
16.75
2733
8
GM
2776
4.0
9
16.50
2727
9
GM
2731
4.0
9
16.00
2732
10
GM
2772
2.0
9
8.75
2550
TBs: Sonneborn-Berger

कल टाटा स्टील इंडिया का अंतिम दिन है और इसमें सभी खिलाड़ी आपस में एक बार और मुक़ाबला खेलेंगे । 


रैपिड के अंतिम दिन क्या हुआ संक्षेप में 

टाटा स्टील इंडिया रैपिड टूर्नामेंट के पूरे 9 मुक़ाबले पूरे हो गए और 9 राउंड के बाद मेगनस कार्लसन कुल 15 अंक बनाकर सबसे आगे रहे । आज हुए मुक़ाबले में उन्होने सातवे राउंड में सबसे पहले भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को पराजित किया और भारत में उनके खिलाफ अपने अपराजेय रिकार्ड को बनाए रखा अगले आठवे राउंड में कार्लसन नें भारत के पेंटाला हरिकृष्णा से ड्रॉ खेला और आखिरी राउंड में चीन के डिंग लीरेन से पिछले माह अमेरिका में मिली हार का हिसाब बराबर करते हुए एक और जीत दर्ज की । और इस प्रकार अपना वर्चस्व दिखाते हुए उन्होने खिताब अपने नाम कर लिया । दूसरे स्थान पर 11 अंको के साथ अमेरिका के हिकारु नाकामुरा रहे ,अमेरिका के वेसली सो 10 अंको के साथ बेहतर टाईब्रेक के आधार पर तीसरे तो अर्मेनिया के लेवान अरोनियन चौंथे ,तो नीदरलैंड के अनीश गिरि पांचवे स्थान पर रहे , 8 अंको पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर भारत के पेंटाला हरिकृष्णा छठे ,चीन के डिंग लीरेन सातवे ,भारत के विश्वनाथन आनंद आठवे स्थान पर रहे ,रूस के इयान नेपोंनियची 7 अंक के साथ नौवे तो भारत के विदित गुजराती 6 अंक लेकर आखिरी दसवें स्थान पर रहे ।

 

 

 

 

 

 

 

 


Contact Us