NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

जीसीएल D1&2 : आनंद की गंगा ग्रांड मास्टर्स निकली सबसे आगे

by Niklesh Jain - 24/06/2023

ग्लोबल चैस लीग के पहले दो दिन गंगा ग्रांड मास्टर्स टीम के नाम रहे है , ( जीसीएल ) के पहले दिन भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन नें अपने प्रदर्शन से एक बार फिर बता दिया की मद्रास टाइगर की दहाड़ अब भी कायम है , आनंद नें अपनी टीम गैंग ऑफ ग्रांड मास्टर्स को चिंगारी गल्फ टाइटन्स पर 10-4 से शानदार जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई ,टीम के-आइकन खिलाड़ी आनंद नें पूर्व विश्व कप विजेता यान डूड़ा को सफ़ेद मोहरो से राय लोपेज ओपनिंग में एक बेहद आक्रामक अंदाज में मात दी  तो दूसरे दिन आनंद के सामने थे मैगनस कार्लसन जिसमें उन्हे हार का सामना करना पड़ा पर उनकी टीम के रिचर्ड रापोर्ट और बेला खोटेनेश्विली की जीत ने उनकी टीम को अल्पाइन वारियर्स  पर शानदार जीत दिला दी और इस जीत के बाद गंगा ग्रांड मास्टर्स अब दो जीत के साथ सबसे आगे पहुँच गयी है । दो राउंड के बाद अन्य टीमों में बालन अल्सकन  नाइट्स, एसजी अल्पाइन वारियर्स , त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स और मुंबा मास्टर्स 1 मुक़ाबले जीत चुकी है जबकि चिंगारी गल्फ टाइटन्स अपने दो0नो मुक़ाबले हार चुकी है। पढे यह लेख 



टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग – आनंद की टीम गंगा ग्रांड मास्टर्स ने बनाई एकल बढ़त    

ग्लोबल चैस लीग ( जीसीएल ) के दो दिन के बाद अब टीमों को अपने आप को इस फॉर्मेट में ढालने का भरपूर मौका मिल चुका है और ऐसे में बचे हुए मुक़ाबले में हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करेगी ! पहले दो दिन के बाद विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व वाली गंगा ग्रांड मास्टर्स अब तक शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही है और दोनों मैच बड़े अंतर से जीतकर मजबूत शुरूआत करने में कामयाब रही है । 

भारत के पाँच बार के विश्व चैम्पियन नें अपने प्रदर्शन से एक बार फिर बता दिया की मद्रास टाइगर की दहाड़ अब भी कायम है , आनंद नें अपनी टीम गैंग ऑफ ग्रांड मास्टर्स को चिंगारी गल्फ टाइटन्स पर 10-4 से शानदार जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई ,

टीम के-आइकन खिलाड़ी आनंद नें पूर्व विश्व कप विजेता यान डूड़ा को सफ़ेद मोहरो से राय लोपेज ओपनिंग में एक बेहद आक्रामक अंदाज में मात दी 

उनकी टीम से महिलाओं के लिए रिजर्व पांचवें बोर्ड पर हाऊ ईफ़ान नें अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक को पराजित किया

अन्य मुकाबलों में ग्रांडमास्टर्स के रिचर्ड रापोर्ट , दोमिंगेज पेरेज ,बेला खोटेंशविली और आन्द्रे एसीपेंकों नें गल्फ के ममेद्यारोव ,डेनियल डुबोव ,पोलिना शुवालोवा और निहाल सरीन से बजाई ड्रॉ खेली ।

इससे पहले लीग के उदघाटन मुक़ाबले में त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग को मुंबा मास्टर्स से बेहद करीबी हार का सामना करना पड़ा । त्रिवेणी किंग्स की और से दूसरे बोर्ड पर वे यी नें सफ़ेद मोहरो से विदित को हराकर 3 अंक हासिल किए जबकि मुंबा मास्टर्स के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें काले मोहरो से यू यांगयी को मात देकर 4 अंक हासिल किए और यही एक अंक मुंबा मास्टर्स के लिए निर्णायक बना ,अन्य मुकाबलों में किंग्स के लेवान अरोनियन, लागनों काटेरयना,नाना दगनिडजे और जोनास बुहल मुंबा मास्टर्स के मकसीम लागरेव ,कोनेरु हम्पी , हरिका द्रोणावल्ली , और जावोखीर सिंदारोव से ड्रॉ ही कर सके ।

वहीं अपने दूसरे मुक़ाबले मे गंगा ग्रांड मास्टर्स का मुक़ाबला अपने पहले मुक़ाबले मे बालन अल्सकन नाइट्स पर जीत दर्ज करने वाली एसजी अल्पाइन वारियर्स से था और यहाँ पर पहले बोर्ड पर आनंद कार्लसन से हार गए पर फिर भी आनंद की टीम से रिचर्ड रापोर्ट नें डी गुकेश और बेला खोटेनेश्विली नें एलिज़ाबेथ पहतेज को मात देकर टीम को 11-7 की बड़ी जीत दिला दी है । दो राउंड के बाद अब गंगा ग्रांड मास्टर्स 6 मैच अंक और 21 गेम अंक के साथ पहले स्थान पर पहुँच गयी है । 

देखे सभी मुक़ाबले 




Contact Us