NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

वेस्ट्रन एशिया D-1- हर्षल नें दिया संकल्प को झटका

by Niklesh Jain - 07/09/2019
वेस्टर्न एशिया शतरंज चैंपियनशिप मे क्लासिकल मुकाबलों के पहले ही दिन काफी उलटफेर देखने को मिले और इससे यह साफ हो गया है की आने वाले तीन दिन रोमांच से भरे होंगे । प्रतियोगिता के सबसे महत्वपूर्ण वर्ग अंडर 20 ( जूनियर ) में रैपिड में स्वर्ण पदक जीतने वाले इंटरनेशनल मास्टर संकल्प गुप्ता को दिल्ली के फीडे मास्टर हर्षल शाही नें मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया तो टॉप सीड राहुल श्रीवास्तव और दूसरे सीड उजबेकस्तान के आब्दिमालिक को भी क्रमशः जीत जैन और ऋत्विज पराज नें ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । बालिका वर्ग में टॉप सीड वन्तिका अग्रवाल नें अपने पहले दोनों मुक़ाबले जीतकर अच्छी शुरुआत की है ।  


10 देशो के 376 खिलाड़ियों के बीच  वेस्टर्न एशिया शतरंज चैंपियनशिप के मुक़ाबले त्रिवोली ग्रांड रिज़ॉर्ट में शुरू हो गए है ।  मेजबान भारत के अलावा बांग्लादेश ,ईरान ,कजाकिस्तान ,किर्गिस्तान ,नेपाल ,श्री लंका ,तजाकिस्तान ,यूएई और उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे है । 

प्रतियोगिता का सबसे बड़ा आकर्षण इसके पुरुष्कार है । खास तौर पर अंडर 20 और अंडर 18 के पुरुष्कार अपने आप में खास है क्यूंकी जीतने वाले खिलाड़ियों को सीधे इंटरनेशनल मास्टर टाइटल और ग्रांड मास्टर नार्म मिलना उनके खेल जीवन में बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे । 

अंडर 20 जूनियर वर्ग 

वेस्टर्न एशिया जूनियर के पहले दिन दो मुक़ाबले खेले गए और सबसे बाद अप्रत्याशित परिणाम दिया दिल्ली के युवा फीडे मास्टर हर्षल शाही नें जिन्होने रैपिड के स्वर्ण पदक विजेता को पराजित करते हुए बढ़त हासिल कर ली है । दो राउंड के बाद ही दो अंक बनाने वाले सिर्फ 5 खिलाड़ी बचे है । 

राउंड के परिणाम ( बालक वर्ग )

पहले दिन के बाद शीर्ष 3 खिलाड़ियों में सिर्फ सम्मेद शेटे ही अपने दोनों मैच जीत सके दूसरे राउंड में उन्होने हमवतन सुयोग वाघ को पराजित किया फोटो -अमित शर्मा 


बालिका वर्ग जूनियर अंडर 20 

बालिका वर्ग मे शीर्ष वरीय दिल्ली की वन्तिका अग्रवाल नें अपने दोनों शुरुआती मुक़ाबले जीतकर बढ़त बना ली है फिलहाल बालिका वर्ग मे उजबेकस्तान की अब्दुसत्तारोव बखोरा और भारत की मौनिका अक्षया भी 2 अंको पर खेल रही है ।  फोटो - अमित शर्मा 


अंडर 18 बालक वर्ग 

श्रीलंका के तिलकरत्ने उलटफेर का शिकार 

अंडर 18 बालक वर्ग में टॉप सीड श्रीलंका के जीएमएच तिलकरत्ने पहले ही दिन दूसरे राउंड में भारत के अर्जुन गुप्ता के हाथो उलटफेर का शिकार हो गए । फोटो - अमित शर्मा 

तो शुरुआती दो राउंड के बाद भारत के 5 खिलाड़ी मोहम्मद अनीश ,सृजित पॉल ,वत्सल सिंघानिया ,अर्जुन गुप्ता और अक्षित कुमार 2 अंक बनाकर खेल रहे है 

अंडर 18 बालिका वर्ग 

अंडर 18 बालिका वर्ग में टॉप सीड भारत की मृदुल देहांकर नें अपने पहले दोनों मुकाबले आसानी से जीतकर तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है।  फोटो अमित शर्मा 

एक और भारतीय खिलाड़ी जिन पर नजर है वो है के प्रियांका उन्होने भी लगातार अपनी दूसरी जीत दर्ज की और बढ़त में शामिल है उन्होने दूसरे राउंड में बंगाल की सुमृद्धा घोष को पराजित किया ,
फोटो अमित शर्मा 

तीसरे राउंड में यह दोनों खिलाड़ी मृदुल और प्रियांका आपस में मुकाबला खेलेंगी तो तो 2 अंक पर पहुंची शृष्टि पांडे श्रीमथी आर का सामना करेगी 

अन्य वर्गो के परिणाम यहाँ से देख सकते है 




Contact Us