NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

हम्पी - हरिका फीडे स्पीड महिला ग्रां प्री से बाहर

by Niklesh Jain - 10/07/2020

फीडे महिला स्पीड शतरंज के तीसरे दौर की तीसरी ग्रां प्री मे भारत की दोनों शीर्ष खिलाड़ी ग्रांडमास्टर कोनेरु हम्पी और ग्रांडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली प्ले ऑफ के क्वाटर फ़ाइनल मुक़ाबले मे हार कर बाहर हो गयी है । विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी को बेहद ही एकतरफा मुक़ाबले मे रूस की पूर्व विश्व क्लासिकल चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक से हार का सामना करना पड़ा । जबकि विश्व नंबर 1 चीन की हाउ ईफ़ान के आगे हरिका द्रोणावल्ली भी बेअसर नजर आई और उन्हे भी पराजय कर दिया । अन्य दो मुक़ाबले मे रूस की लागनों काटेरयना नें अन्ना ऊषेनिना को तो ईरान की सारासदाह नें विश्व चैम्पियन जू वेंजून को बाहर कर दिया । पढे यह लेख 



भारत की कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली हुई फीडे स्पीड महिला ग्रां प्री से हुई बाहर 

भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली फीडे स्पीड महिला के तीसरे चरण में ग्रां प्री के क्वाटर फाइनल में हारकर बाहर हो गयी है और दोनों अंतिम चार में शामिल होने में असफल रही । 

यूरोपियन ब्लिट्ज चैंपियन रूस की एलेक्जेंड्रा कोस्टेनीयुक ने आश्चर्यजनक रूप से भारत की वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरू हम्पी  को 9-2 से हराया और कोनेरु हम्पी को एक बार फिर ऑनलाइन शतरंज रास नहीं आया 

जबकि महिलाओं में विश्व नंबर 1 चीन की हाउ ईफ़ान नें हरिका द्रोणावल्ली को पछाड़कर 7-3 के अंतर से जीत दर्ज की।

वहीं एक और बड़े उलटफेर में ईरान की सारासादत खदेमलसरीह नें मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून को 7-5 से पराजित करते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया ।

वही एक और मुक़ाबले में रूस की मौजूदा विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियन लागनों काटेरयना नें ग्रां प्री की दौड़ में सबसे आगे चल रही उक्रेन की अन्ना उशेनिना को बेहद कड़े मुक़ाबले में  टाईब्रेक मेंमात देते हुए 7-6 से मात दी । 

अब सेमी फ़ाइनल में रूस की काटेरयना रूस की ही अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक से तो चीन को हाउ ईफ़ान ईरान की सारासादत से मुक़ाबला खेलेंगी । 

 




Contact Us