NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

कौन जीतेगा विश्व कप ? आज क्लासिकल या कल टाईब्रेक से आयेगा नतीजा !

by Niklesh Jain - 25/11/2025

फ़ीडे विश्व कप फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मुकाबला शुरू हो चुका है और पहली बाज़ी के बाद वे यी और सिंदारोव के बीच स्कोर बराबर रहने से अब सब कुछ आज होने वाले क्लासिकल मुकाबले पर निर्भर है । किसी एक की जीत उसे आज ही विश्व कप विजेता बना देगी तो ड्रा होने पर विजेता का निर्णय टाईब्रेक से होगा, पहले मुकाबले में काले मोहरो से खेलते हुए एक समय वे यी के पास बढ़त बनाने का मौका था पर वो उसे खो बैठे और बाजी बेनतीजा रही , वही कहा जाये तो यह दिन था रूस के आंद्रे एसिपेंको का जो एक दिन पहले ही वे यी के ख़िलाफ़ मुफ़्त में अपना हाथी देकर फ़ाइनल नहीं पहुँच पाये थे, उन्होंने तीसरे स्थान के हुए मुक़ाबले में अपनी निराशा को पीछे छोड़ते हुए एक शानदार जीत दर्ज की और याकूबबोएव के ख़िलाफ़ एक अंक की बढ़त बनाते हुए कैंडिडेट की और अपने कदम बढ़ा दिए है। अब देखना ये है की विश्व कप आज ही समाप्त होगा या कल टाईब्रेक से परिणाम आएगा। देखें सीधा प्रसारण हिंदी चेसबेस इंडिया पर आज दोपहर 3.30 बजे से। पढ़े यह लेख , Photo : Fide/ Michal Walusza & ChessBase India/ Shahid Ahmad



विश्व कप फ़ाइनल : अभिनव बिंद्रा नें चली पहली चाल

एसीपेंकों की वापसी , वे यी और सिंदारोव की बाजी बेनतीजा 

गोवा , फीडे  विश्व कप 2025 में आज का दिन ख़िताबी जंग के लिहाज से बेनतीजा रहा और अब विश्व कप के विजेता का निर्णय कल होने वाले दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले से होगा । वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें कल की जीती बाजी हारने के दुख से उबरते हुए उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव नोददिरबेक को पराजित करते हुए शानदार जीत दर्ज की और कैंडिडैट की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है । 

देखें राउंड 2 के मुक़ाबले का विश्लेषण अमृता मोकल और निकलेश जैन के साथ

फाइनल मुक़ाबले में आज चीन के वे यी नें काले मोहरो से उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव के खिलाफ एक बार फिर अपनी खासियत पेट्रोव डिफेंस ओपनिंग खेली , आक्रामक खेल से अपनी पहचान रखने वाले सिंदारोव नें इस बाजी में अपने राजा की ओर से प्यादो के खेल से बाजी को रोचक बना दिया पर वे यी नें केंद्र पर एक प्यादा कुर्बान करते हुए अपने दोनों ऊंट से सिंदारोव पर दबाव बना दिया और एक समय वे यी बेहद मजबूत स्थिति में पहुँच गए पर खेल की 24वीं चाल में उन्होने हाथी से प्यादा मारने की बजाय ऊंट से घोडा मारना चुना और खेल ड्रॉ की ओर मुड़ गया और 50 चालों के बाद दोनों खिलाड़ी अंक बांटने पर सहमत हो गए । 

वहीं कल जीती बाजी में अपना हाथी मुफ्त में देने के बाद फाइनल नहीं पहुँच सके रूस के आन्द्रे एसीपेंकों नें वापसी करते हुए एक बेहतरीन मुक़ाबले में उज़्बेक्सितान के याक़ूबबोएव नोददिरबेक को पराजित करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है और कब बस एक ड्रॉ उन्हे कैंडिडैट में पहुंचा सकता है जबकि उनकी हार नोदिरबेक के लिए उन्हे टाईब्रेक में चुनौती देने का मौका दे सकती है । 

आज के मुक़ाबले में भारत के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा नें पहली चाल चलकर खेल का उदघाटन किया । 

देखें आज का फ़ाइनल मुक़ाबला!! हिंदी कॉमेंट्री के साथ




Contact Us