NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

ग्लोबल चैस लीग डे-5 : त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की बढ़त बरकरार, आख़िरकार गुकेश भी जीते

by Devansh Singh - 19/12/2025

मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में शुरू हुई टेक महिंद्रा ग्लोबल चेस लीग के डबल राउंड रॉबिन में पाँच मुकाबले खेले जा चुके हैं और इन मुकाबलों के बाद त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। इस बढ़त का बड़ा श्रेय जाता है उनके आइकन बोर्ड पर खेलने वाले अलिरेज़ा फ़िरूज़ा को, जिन्होंने अभी तक अपनी सभी 5 बाज़ियाँ जीतकर टीम को शीर्ष पर बनाए रखा है। त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने अपग्रेड मुंबई मास्टर्स को हराकर 12/15 अंक अर्जित कर लिए हैं और छठे दिन से ये सभी टीमें आपस में फिर एक-एक मुकाबले खेलती नज़र आने वाली हैं। वहीं विश्व चैंपियन डी. गुकेश और भारत के शीर्ष खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी की टीम अल्पाइन एसजी पाइपर्स को भी प्रतियोगिता की पहली जीत मिल ही गई है और अब वे ज़ोरदार वापसी की उम्मीद रखेंगे। आज की बाज़ियाँ दिन में 3:30 बजे से शुरू हुई हैं और जल्द ही हमें शानदार शतरंज देखने को मिलेगा। फोटो : आदित्य रॉय सूर, ग्राफ़िक : Tech Mahindra Global Chess League.



आज से खेली जाएँगी दिन में 4 बाजियां

ग्लोबल चेस लीग के डबल राउंड रॉबिन फ़ॉर्मेट में खेले जाने वाली बाज़ियों में आधी बाज़ियाँ पूरी हो चुकी हैं और आज से लगातार 3 दिन में 4-4 बाज़ियाँ खेली जाएँगी। मुकाबले 5 बजे की जगह अब 3 बजे से शुरू होंगे। 5 मैच के बाद त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स ने बढ़त बनाई हुई है, वहीं दूसरे स्थान पर अपग्रेड मुंबई मास्टर्स चल रहे हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर गंगा ग्रैंडमास्टर्स और अल्पाइन एसजी पाइपर्स हैं, जबकि अंतिम पाँचवें और छठे स्थान पर फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स और पीबीजी अलास्का नाइट्स चल रहे हैं। प्रतियोगिता अभी पूरी तरह से खुली हुई है और आने वाली 5 बाज़ियों में दर्शकों को काफ़ी उलटफेर देखने को मिलेंगे।

अपग्रेड मुंबई मास्टर्स बनाम त्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स (5 -9)

अलिरेज़ा फिर जीते

पांचवे मुकाबले के नतीज़े

अल्पाइन एसजी पाइपर्स बनाम पीबीजी अलास्का नाइट्स (8 - 12)

गुकेश ने जीती अपनी पहली बाजी

प्रतियोगिता की पहली जीत कुछ इस तरह से आयी

गंगा ग्रैंडमास्टर्स बनाम फायर्स अमेरिकन गैम्बिट्स (8 -7)

सिंडारोव भी जीते

काफी बराबरी का रहा यह मुकाबला


5 दिनों के बाद अंक तालिका :


5 दिनों के बाद अंक तालिका कुछ इस प्रकार नज़र आ रही है।

नीचे दी गयी है कुछ महत्वपूर्ण लिंक :

प्रतियोगिता के फोटो : फ़ोटो
टिकट खरीदने के लिए : टिकट
GCL साइट : GCL

समय सारिणी : खोले
हिंदी चैस बेस इंडिया यूट्यूब :हिंदी चेसबेस इंडिया




Contact Us