chessbase india logo

चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स 2025: कीमर की हैट्रिक, अर्जुन दूसरे स्थान पर मजबूत

by Devansh Singh - 10/08/2025

क्वांटबॉक्स चेन्नई ग्रैंडमास्टर्स के तीसरे राउंड में जर्मनी के विंसेंट कीमर ने लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता में एकल बढ़त बनाए रखी है, कीमर ने भारत के कार्तिकेयन मुरली को मात्र 30 चालों में हराकर यह बाजी अपने नाम की। इस जीत के साथ वह विश्व रैंकिंग में नंबर 15 पर पहुंच गए हैं और अगर उनका यह विजयी रथ इसी प्रकार चलता रहा तो जल्द ही वह टॉप 10 खिलाड़ियों में अपनी जगह बना लेंगे। भारत के ही अर्जुन एरिगैसी ने भी अपने तीसरे मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की और इस जीत के साथ उन्होंने भी दूसरे स्थान पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है, अर्जुन ने तीसरे मुकाबले में अमेरिकी ग्रांडमास्टर रे रॉब्सन को 46 चाल चली बाजी में सफेद मोहरों से मात दी। मास्टर्स सेक्शन में तीसरे राउंड में चार निर्णायक जीत हुईं, जिसमें सभी चार जीत सफेद मोहरों से खेलने वाले खिलाड़ियों की रही। विदित गुजराथी ने भी वापसी करते हुए निहाल पर जीत हासिल की, तो वहीं अमेरिकी अवंडर लियांग ने जॉर्डन वैन फॉरेस्ट को हराया। सिर्फ वी प्रणव और आनिश गिरी के बीच चली बाजी का अंत ड्रॉ में हुआ। वहीं, चैलेंजर्स सेक्शन में एम प्रणेश और अभिमन्यु पुराणिक ने तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर संयुक्त बढ़त बनाई हुई है, चैलेंजर्स सेक्शन के तीसरे राउंड में 3 निर्णायक बाजियों के साथ 2 बाजियां ड्रॉ रहीं। पढ़े देवांश सिंह का यह लेख, Photo: Anmol Bhargav


कौन रोक पाएगा विंसेंट कीमर का विजयी रथ?

जिस तरह से विंसेंट कीमर खेलते नजर आ रहे हैं, क्या उनका विजयी रथ कोई रोक पाएगा? ये सवाल सभी के मन में उठ रहा है। क्लासिकल शतरंज में अपनी तीनों ही बाजियां जीतकर कीमर ने बढ़त तो बनाई ही है, साथ ही उन्होंने अपने आने वाले प्रतिद्वंद्वियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। इसी कड़ी में आज चौथे राउंड में उनका मुकाबला नीदरलैंड्स के अनीश गिरी से होने वाला है। अनीश सफेद मोहरों से अपनी पहली जीत खोजने का प्रयास तो जरूर करेंगे, वहीं केमर भी अपना विजयी रथ जारी रखना चाहेंगे। अन्य मुकाबलों में आज चार भारतीय खिलाड़ी आपस में टकराएंगे, जिसमें निहाल सरीन सफेद मोहरों से अर्जुन एरीगैसी के खिलाफ खेलेंगे, तो वहीं प्रणव वी सफेद मोहरों से विदित गुजराती से भिड़ेंगे। अन्य मुकाबले में दोनों अमेरिकी खिलाड़ी अवेंडर लियांग और रे रॉबसन खेलते नजर आएंगे। आखिरी मुकाबला कार्तिकेयन मुरली और जोर्डन वैन फॉरेस्ट के बीच है। प्रतियोगिता धीरे-धीरे बेहद रोमांचक होती जा रही है

विंसेंट कीमर ने कार्तिकेयन मुरली को 30 चालों में हराया (1-0)

सफेद मोहरों से खेलते हुए विन्सेंट ने 1.e4 खेलने का निर्णय किया, जिसके जवाब में कार्तिकेयन मुरली ने 1...c5 सिसिलियन डिफेंस खेला। लेकिन छठी चाल पर विन्सेंट का Bf4 सभी के लिए थोड़ा चौंकाने वाला था। लगभग 15 चालों के बाद ही विन्सेंट ने अच्छी-खासी बढ़त बना ली थी और मुरली के राजा पर हमला शुरू कर दिया था। 30 चाल चली इस बाजी में मुरली के मोहरे कहीं भी ठीक से काम करते नजर नहीं आए और विन्सेंट ने काफ़ी आसानी से इस बाजी को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ वे स्कोर 3/3 पर पहुँच गए।

विदित गुजराथी ने निहाल सरीन को 61 चालों में हराया (1-0)

विदित गुजराती ने सफेद मोहरों से खेलते हुए क्वीन्स गैम्बिट खेला, जिसे निहाल ने स्वीकार नहीं किया और क्वीन्स गैम्बिट डिक्लाइन का चुनाव किया। पूरा खेल बराबरी पर ही चलता रहा और कोई भी खिलाड़ी अपने प्रतिद्वंदी को खुद पर हावी नहीं होने दे रहा था। लेकिन समय के अभाव में विदित से कुछ ग़लतियाँ हुईं, जिनका फायदा निहाल उठा सकते थे, पर 43वीं चाल पर उन्होंने एक ग़लत प्यादा बढ़ा दिया। विदित ने अपने ऊँट के बदले निहाल का हाथी ले लिया और चंद चालों बाद ही बाजी अपने नाम कर ली। एक हार और एक ड्रॉ के बाद विदित की यह पहली जीत थी।

अर्जुन एरिगैसी ने रे रॉब्सन को 46 चालों में हराया (1-0)

अपना विजयी रथ अर्जुन ने भी जारी रखा और अमेरिका के रे रॉबसन से खेलते हुए उन्होंने इंग्लिश ओपनिंग खेलने का निर्णय किया। ओपनिंग के बाद ही रॉबसन समय के अभाव में नज़र आए — जहाँ एक ओर अर्जुन के पास लगभग 40 मिनट थे, वहीं दूसरी ओर रॉबसन के पास मात्र 8 मिनट बचे थे। समय का अभाव ग़लतियों का कारण बना और 46वीं चाल पर रॉबसन ने हाथ बढ़ाकर हार स्वीकार कर ली।

अवंडर लियांग ने जॉर्डन वैन फॉरेस्ट को 34 चालों में हराया (1-0)

लियांग अवॉन्डर ने वैन फॉरेस्ट की सिसिलियन डिफेंस को टिकने नहीं दिया और शुरुआत से ही राजा पर आक्रमण करते रहे। f7 से निकले राजा ने अंत में खुद को a7 पर लियांग के मोहरों से घिरा पाया और 34 चाल के इस छोटे पर खूबसूरत खेल का अंत हुआ।

वी प्रणव और आनिश गिरी के बीच 71 चालों का लंबा ड्रॉ हुआ (½-½)

अंतिम मुकाबला भारत के प्रनव वी और अनीश गिरी के बीच ड्रॉ रहा। यह बाजी 71 चाल तक चली, पर किसी भी खिलाड़ी से कोई भारी भूल नहीं हुई और ऊँट और हाथी के एंडगेम में दोनों ने समझदारी से खेलते हुए खेल को ड्रॉ करने का निर्णय किया।


नीचे देखे चैलेंजर्स की बाजियां।

अभिमन्यु पुराणिक ने हर्षवर्धन जीबी को हराया

लियोन लूक मेंडोंका ने आर वैशाली को हराया

अधिबान बास्करन और डी हरिका के बीच ड्रॉ

आर्यन चोपड़ा और दीप्तयन घोष के बीच ड्रॉ

एम प्रणेश ने पी इनियान को हराया



Contact Us