लंदन फीडे ओपन - प्रग्गानंधा की बेहतरीन जीत
01/12/2019 -लंदन फीडे ओपन में भारत के नन्हें सितारे आर प्रग्गानंधा नें तीसरी जीत के साथ सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली है । तीसरे राउंड में उन्होने इंग्लैंड के रिचर्ड बेट्स को जिस अंदाज में पराजित किया वह वाकई यह बताता है की प्रग्गानंधा किस अंदाज से धीरे धीरे किस तरह से लगातार खुद को बेहतर करने की राह पकड़ चुके है । तीसरे सीड प्रग्गानंधा नें 2586 रेटिंग के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की थी और अब वह 2600 रेटिंग से सिर्फ 10 अंको की दूरी पर मतलब 2590 तक पहुँच गए है देखना होगा की की क्या वह इस प्रतियोगिता से 2600 का आंकड़ा पार करेंगे । खैर बात करे दो अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तो अरविंद चितांबरम और सहज ग्रोवर भी अपने तीनों मुक़ाबले जीतकर 3 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है । पढे यह लेख और देखे प्रग्गा के मैच का विडियो विश्लेषण