मेरा विश्व कप का अनुभव : नन्हें युविर की कलम से
19/12/2025 - 11 साल की उम्र में आपने शतरंज में ग्रांड मास्टर्स बनते तो सुने होंगे पर क्या आपने इस खेल को आप तक पहुंचाने वाले किसी नन्हें पत्रकार के बारे में सुना है ? चौंकिए मत ! हम आपको मिलवाते है 11 साल के नन्हें पत्रकार युविर अग्रवाल से जो फीडे विश्व कप में पहुंचे थे इस विश्व कप को नजदीक से देखने , इसका अनुभव लेने और विश्व स्कूल संघ के लिए इस पर लेख भी लिखने के लिए । दिल्ली के रहने वाले 11 साल के युविर फीडे रेटेड खिलाड़ी है और खेल की समझ रखते है । आइये देखते है कैसा रहा युविर का विश्व कप का सफर ! क्या उनकी मुलाक़ात विश्व कप विजेता से हुई ? जानते है खुद युविर से इस लेख में !