विश्व रिकार्ड के साथ दिल्ली ओपन 2019 का समापन, लेवन पंसुलिया बने विजेता, गुकेश नें बढ़ाया मान
18/01/2019 -दिल्ली इंटरनेशनल ओपन का समापन इस वर्ष एक नए विश्व रिकार्ड बनने की बड़ी उपलब्धि के साथ हुआ , तकरीबन 2800 खिलाड़ियों की प्रतिभागिता नें ईसीए एक बार फिर शतरंज का कुम्भ साबित किया तो भारत की अनेकता में एकता को साबित करता यह खेल अगले वर्ष 1 करोड़ 11 लाख की पुरूष्कार राशि की घोषणा के साथ अगले वर्ष की तैयारियों में जुटने का संदेश दे गया । खैर वर्ग एक के मुक़ाबले में इस बार शीर्ष तीन में भले ही कोई भारतीय नहीं रहा पर गुकेश के दुनिया के सबसे युवा ग्रांड मास्टर बनने की उपलब्धि नें इसे सफल बना दिया । विशाख एनआर नें भी ग्रांड मास्टर टाइटल हासिल किया तो उत्कल रंजन साहू और सौरभ आनंद नें इंटरनेशनल मास्टर बनने की औपचरिकताए पूरी की । वर्ग ए में जॉर्जिया के ग्रांड मास्टर लेवन पंसुलिया नें खिताब अपने नाम किया । 8 अंको पर 7 खिलाड़ियों के बीच टाई हुआ और ईरान ले मौसूद नें दूसरा तो बेलारूस के स्टुपिक किरिल नें तीसरा स्थान हासिल किया । वर्ग बी में तामिलनाडु के धनुष राघव तो वर्ग सी में बिहार के बीर कुमार नें 3 लाख रुपए के भारी भरकम पुरूष्कार अपने नाम किए । पढे यह लेख ...

