
शारजाह मास्टर्स R8 : अंतिम राउंड में गुकेश - अर्जुन के पास ख़िताबी मौका
25/05/2023 -शारजाह मास्टर्स शतरंज 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है , आठ राउंड के बाद आठ खिलाड़ी 5.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर है और विजेता कौन बनेगा यह कहना बहुत मुश्किल है , एक अच्छा मुक़ाबला , एक अच्छा परिणाम और थोड़ा सा किस्मत का साथ इतिहास के सबसे मजबूत इंटरनेशनल ओपन टूर्नामेंट का विजेता तय करने मे मुख्य भूमिका निभाएंगे इसमें कोई दो राय नहीं है । अंतिम राउंड के पहले भारत के डी गुकेश, अर्जुन एरिगासी , उज्बेकिस्तान के याक़ूबबोएव नोदिरबेक ,ईरान के अमीन तबातबाई ,यूएसए के ओपरिन और सेवियन , चीन के यू यांगयी और अर्मेनिया के मारतीरोसयान खिताब के प्रबल दावेदार है और अब देखना होगा की कौन बनेगा शारजाह मास्टर्स 2023 का विजेता । पढे यह लेख