
GCL D3 : गंगाज ग्रांड मास्टर्स की लगातार तीसरी जीत
25/06/2023 -किसी भी टीम चैंपियनशिप में सफलता का रास्ता इस बात से तय होता है की टीम के सदस्यो के बीच तालमेल कैसा है और टीम का हर खिलाड़ी क्या अपनी ओर से संतुलित योगदान दे रहा है ? टेक महिंद्रा ग्लोबल चैस लीग के तीन दिन के खेल के बाद एक ही टीम इस मानक पर 100% खरी उतरती नजर आ रही है और वह है गंगाज ग्रांड मास्टर्स , विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व वाली इस टीम नें तीसरे दिन भी अपना शानदार खेल जारी रखते हुए बालन अल्स्कन नाइट्स को एकतरफा मुक़ाबले में 11-6 से पराजित करते हुए एकल बढ़त को बेहद मजबूत कर लिया है , हालांकि मैगनस कार्लसन के नेत्तृत्व वाली एसजी अल्पाइन वारियर्स और लेवान अरोनियन के नेत्तृत्व वाली त्रिवेणी कॉन्टिनेन्टल किंग्स भी अब दो मैच जीतकर शीर्ष तीन में शामिल हो गयी है । पढे यह लेख