
20वां दिल्ली ओपन R1 : वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों की आसान जीत
24/03/2023 -17 देशो के 1075 खिलाड़ियों की मौजूदगी में आखिरकार दिल्ली ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट 2023 का आगाज हो गया । दो दशक पहले 2003 में एक रेटिंग टूर्नामेंट के तौर पर शुरू हुए दिल्ली ओपन का यह 20वां संस्करण है ,दिल्ली ओपन भारतीय शतरंज इतिहास का सबसे लंबे समय तक चलने वाला और सबसे ज्यादा पुरस्कार राशि वाला ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट है । दिल्ली ओपन में इस बार सभी के लिए एक ही वर्ग रखा गया है । इस बार प्रतियोगिता में 19 ग्रांड मास्टर 17 इंटरनेशनल मास्टर समेत कुल 52 टाइटल खिलाड़ी खेल रहे है । टॉप सीड एसपी सेथुरमन समेत अरविंद चितांबरम ,लेवान पंट्सूलिया समेत सभी प्रमुख खिलाड़ियों नें पहले राउंड में आसान जीत से शुरुआत की है । पढे यह लेख । फोटो - आदित्य सुर रॉय