
WR मास्टर्स :R 3 : जीत के साथ प्रज्ञानंदा की वापसी
19/02/2023 -डबल्यूआर मास्टर्स शतरंज का तीसरा दिन भारत के लिए शानदार रहा। एक और जहां भारत के ग्रांड मास्टर आर प्रज्ञानन्दा नें अपने लगातार दो हार के क्रम को तोड़ेते हुए जर्मनी के विन्सेंट केमर पर जीत से वापसी की तो दूसरी ओर डी गुकेश नें यूएसए के दिग्गज वेसली सो के खिलाफ काले मोहरो से ड्रॉ खेला । यूएसए के लेवोन अरोनियन नें उज़्बेक्सितान के युवा ग्रांड मास्टर अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक को आसानी से हराकर एक बार फिर अपने अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल किया और शानदार खेल दुनिया से दुनिया को फिर यह जताया की अभी भी उनके खेल का स्तर बहुत ऊंचा है । फिलहाल 3 राउंड के बाद अरोनियन सबसे आगे एकल बढ़त पर है तो वेसली सो और गुकेश सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है ।