
दिव्या देशमुख फिर बनी नेशनल सीनियर चैम्पियन
06/01/2023 -महिला ग्रांड मास्टर दिव्या देशमुख नें लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय महिला सीनियर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है । कोल्हापुर में कल खेले गए अंतिम राउंड में उन्होने पूर्व विजेता भक्ति कुलकर्णी को एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में पराजित करते हुए अपनी आधा अंक की बढ़त के चलते 9.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल कर लिया । मैरी एन गोम्स नें भी अंतिम राउंड में शानदार जीत दर्ज की और 9 अंक बनाकर उपविजेता के स्थान पर रही ,जबकि वन्तिका अग्रवाल को तीसरा स्थान हासिल हुआ । इसके साथ ही दिव्या कम से कम दो बार यह खिताब जीतने वाली इतिहास की ग्यारहवीं महिला खिलाड़ी बन गयी और 2011 के बाद से बने एक रोचक रिकॉर्ड को भी उन्होने कायम रखा , 2011 से मैरी नें 3 बार ,पद्मिनी राऊत ने 4 बार और भक्ति ने लगातार 2 बार यह खिताब लगातार अपने नाम किया था । पढे यह लेख