
कार्लसन को हराकर नाकामुरा बने स्पीड चैस किंग
19/12/2022 -विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन और फटाफट शतरंज के सरताज माने जाने वाले हिकारु नाकामुरा के बीच होने वाला हर मुक़ाबला अपने आप बेहद खास बन जाता है , क्यूंकी हर शतरंज प्रेमी इस मुक़ाबले को देखना चाहता है या यूं भी कह सकते है की इन दोनों के खेलने का ढंग इनके बीच के मुक़ाबले को रोमांच से भर देता है , ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जब चेस डॉट कॉम की वर्ष 2022 के स्पीड चैस टूर्नामेंट के फाइनल में इन दोनों के बीच टक्कर हुई । आमतौर पर दोनों के बीच हुए ख़िताबी फाइनल में कार्लसन का पडला भारी रहा है पर इस बार नाकामुरा नें कार्लसन पर शुरुआत से ऐसी बढ़त बनाई की पूरी ताकत लगाकर कार्लसन वापसी नहीं कर सके और 2022 स्पीड चैस का खिताब हिकारु नाकामुरा नें जीत लिया । पढे यह लेख