
भारत की कोनेरु हम्पी बनी विश्व महिला रैपिड चैम्पियन
29/12/2024 -न्यूयॉर्क में भारत को शतरंज में एक और बड़ी उपलब्धि मिली है , भारत की महानतम महिला शतरंज खिलाड़ी कोनेरु हम्पी नें अपने खेल जीवन में दूसरी बार विश्व रैपिड का खिताब अपने नाम करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है । इससे पहले 2019 में भी उन्होने विश्व महिला रैपिड शतरंज चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया था । हम्पी नें 11 वें और अंतिम राउंड में इन्डोनेशिया की करिश्मा इरेने सुकन्या को एक बेहद करीबी मुक़ाबले में पराजित करते हुए 8.5 अंक बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया । 8 अंको पर सात खिलाड़ी दूसरे स्थान के लिए टाई की स्थिति में थे पर बेहतर टाईब्रेक के आधार पर चीन की ज़ू वेंजून नें रजत पदक और रूस की लागनों काटेरयना नें कांस्य पदक हासिल किया । 8 अंको पर भारत की हरिका द्रोणावल्ली पांचवें स्थान पर रही । हम्पी को पुरूस्कार के तौर पर 60 हजार डॉलर मिले जबकि हरिका नें 18 हजार डॉलर का पुरुस्कार अपने नाम किया । पढे यह लेख Photo :Fide / Lennart Ootes/ Michal Walusza / Maria Emelianova