
चेन्नई ग्रांड मास्टर्स 2024 : R6 : अर्जुन को हराकर अरविंद नें बदले समीकरण
11/11/2024 -चेन्नई ग्रांड मास्टर्स शतरंज के छठे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद किसी नें नहीं की थी, सबसे आगे चल रहे और शानदार परिणाम हासिल कर रहे भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी को लोकल बॉय अरविंद चितांबरम नें एक बेहद शानदार बाजी में पराजित करते हुए ना सिर्फ टूर्नामेंट को पूरी तरह से खोल दिया है बल्कि एक शानदार जीत उन्हे शीर्ष में भी स्थान दिला सकती है वहीं ना सिर्फ इस टूर्नामेंट के खिताब बल्कि फीडे सर्किट को जीतने की ओर बढ़ रहे अर्जुन के अभियान को इस हार से बड़ा झटका लगा है और अब सब कुछ उनके और लेवान अरोनियन के आज के मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा ऐसे में आज अंतिम राउंड बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है । पढे यह लेख Photos: Himank Ghosh and Anmol Bhargav