
पोलैंड के यान डूड़ा बने फीडे विश्व कप 2021 के विजेता
05/08/2021 -एक माह से चल रहा फीडे शतरंज विश्व कप या यूं कहे शतरंज का महोत्सव सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया । पोलैंड के 23 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर यान डूड़ा नें अपने खेल जीवन का सबसे बड़ा पड़ाव हासिल करते हुए विश्व कप अपने नाम कर लिया । डूड़ा ने अपने फाइनल के प्रतिद्वंदी रूस के सेरगी कार्याकिन को दूसरे क्लासिकल मुक़ाबले मे सफ़ेद मोहरो से पराजित करते हुए खिताब हासिल किया । कार्याकिन दूसरे तो विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन तीसरे स्थान पर रहे । फीडे के द्वारा कोरोना के साये मे इस तरह सफलतापूर्वक आयोजन से खेल को पुनः एक नयी ऊर्जा मिली है । पढे यह लेख और देखे विडियो