
फीडे विश्व कप - टाईब्रेक जीत विदित तीसरे दौर में
18/07/2021 -फीडे विश्व कप शतरंज में भारत के ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें दूसरे राउंड के टाईब्रेक मुक़ाबले में ब्राज़ील के शीर्ष ग्रांड मास्टर अलेक्ज़ेंडर फेयर को पराजित करते हुए विश्व कप कप के तीसरे दौर में जगह बना ली है जहां उनका सामना हमवतन ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन से होगा । अलेक्ज़ेंडर फेयर के खिलाफ पहली रैपिड बाजी ड्रॉ रहने के बाद दूसरी बाजी में सफ़ेद मोहरो से विदित जीतने में सफल रहे और 1.5-0.5 से टाईब्रेक जीत लिया । डी गुकेश नें टाईब्रेक में रूस के डेनियल डुबोव से 1.5-0.5 से हार तो गए पर उन्होने सभी को बेहद प्रभावित किया तो वही महिला वर्ग में पद्मिनी राऊत को ईरान की खदेमलसरीह सरासदात से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा , इस तरह अब तक छह भारतीय खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए और इतने ही तीसरे दौर में पहुँचने में कामयाब रहे है । पढे यह लेख