
मेगनस इनविटेशनल SF1 - नेपो नें कार्लसन को दिया झटका
19/03/2021 -मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के पांचवें पड़ाव मेगनस कार्लसन इनविटेशनल शतरंज में अब तक तेजी से बढ़ता आ रहे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के विजय रथ को रूस के इयान नेपोंनियची नें रोकते हुए उन्हे जोरदार झटका दिया है । कल रात हुए सेमी फाइनल मुक़ाबले के पहले दिन कार्लसन को अपनी ही गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा और पहला दिन नेपो नें 2.5-1.5 से अपने नाम किया । लगातार चार टूर्नामेंट से खिताब नहीं जीत सके कार्लसन क्या इस बार वापसी करेंगे सभी नजर इस पर रहेगी । सेमी के पहले दिन नीदरलैंड के अनीश गिरि नें भी कमाल दिखाया और जोरदार लय में चल रहे वेसली सो को 2.5-1.5 से मात देकर फाइनल की और कदम बढ़ा दिये है । पढे यह लेख