
विदित चैस टूर QF - अर्जुन नें प्रग्गानंधा को किया बाहर
06/03/2021 -रोड टू मेल्टवाटर विदित टूर शतरंज चैंपियनशिप भारतीय शतरंज के दो बेहतरीन ग्रांड मास्टर और भविष्य की बड़ी उम्मीद आर प्रग्गानंधा और अर्जुन एरिगासी के बीच कल रात हुए मुक़ाबले मे अर्जुन नें प्रग्गानंधा को पराजित करते हुए सेमी फाइनल मे प्रवेश कर लिया है जहां उनका सामना गुकेश डी से होगा जो की मित्रभा गुहा को मात देते हुए सेमी फाइनल मे प्रवेश करने मे सफल रहे । अन्य दो सेमी फाइनल मे एसएल नारायनन नें विसाख एनआर को तो आरोण्यक घोष नें हर्षा भारतकोटी को पराजित करते हुए अगले दौर मे जगह बनाई ।अब सेमी फाइनल मे एसएल नारायनन डी गुकेश से तो अर्जुन एरिगासी आरोण्यक घोष से मुक़ाबला खेलेंगे । पढे यह लेख