
ग्रांड फाइनल - नाकामुरा की नाकेबंदी ! फिर जीते
17/08/2020 -मेगनस कार्लसन टूर के अंतिम पड़ाव ग्रांड फाइनल के मुक़ाबले सभी को रोमांचित कर रहे है । अमेरिका के हिकारु नाकामुरा पहले तीन दिन के बाद 2-1 से आगे चल रहे है और फिलहाल खिताब के बड़े दावेदार नजर आ रहे है । तीसरे दिन उन्होने एक बार फिर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को पराजित करते हुए यह बता दिया की वह विजेता बनने के लिए ही टूर्नामेंट खेल रहे है और कार्लसन का हर तरह से जबाब देने के लिए तैयार है । बड़ी बात यह भी रही की तीसरे दिन पहला रैपिड जीतकर दिन की शुरुआत करने वाले मेगनस कार्लसन को अंत मे 3.5-2.5 से हार का सामना करना पड़ा । खासतौर पर ब्लिट्ज़ टाईब्रेक के पहले मुक़ाबले मे कार्लसन की मात्र 22 चालों मे हार चौकाने वाली थी । पढे यह लेख