
परिवार और बेटी को देती हूँ प्रदर्शन का श्रेय:हम्पी
02/09/2020 -जब लोग इस समय घर से ऑनलाइन शतरंज खेलने को ज्यादा आरामदायक मान रहे है विश्व रैपिड चैम्पियन भारत की कोनेरु हम्पी के लिए भारतीय टीम के मुक़ाबले ऑनलाइन खेलना आसान नहीं था कारण था उनकी तीन साल की बेटी को यह समझाना की मैच के दौरान ना तो वह उनको आवाज लगाए और ना ही उनके कमरे मे आए एक समय मे उन्हे अपनी बेटी के लिए माँ की जरूरत का भी ध्यान रखना था तो उसी समय देश के लिए मुक़ाबले भी खेलना था । कोनेरु हम्पी मानती है की उनके पति और बेटी के सहयोग से वह इस तरह का प्रदर्शन कर पायी है । वह यह भी मानती है की घर पर बैठकर खुद को टूर्नामेंट के माहौल पर ढालना भी एक मुश्किल काम था । आइये पढे पंजाब केसरी को दिया उनका यह इंटरव्यू