chessbase india logo

फीडे कैंडीडेट्स R13 : अलीरेजा को हराकर गुकेश इतिहास रचने के करीब

by Niklesh Jain - 21/04/2024

भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश इतिहास रचने के मुहाने पर खड़े है, और अब बस एक राउंड और अगर उन्होने अपनी निरंतरता बनाए रखी तो मात्र 17 वर्ष की आयु में वह विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर बनने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएँगे । गुकेश नें अंतिम राउंड के ठीक पहले 13वे राउंड में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को एक बेहद रोमांचक और कड़ें मुक़ाबले में पराजित करते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है , इसके साथ ही गुकेश नें अलीरेजा से छठे राउंड में मिली पीड़ादायक हार का हिसाब भी बराबर कर लिया , अंतिम राउंड में गुकेश का सामना सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हिकारु नाकामुरा से होगा जबकि सयुंक्त दूसरे स्थान के अन्य दो खिलाड़ी करूआना और नेपोमनिशी भी आपस में टक्कर लेंगे । अंतिम इतिहासिक राउंड के सीधा प्रसारण देखे आज रात 12 बजे से हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर । पढे यह लेख  Photo : FIDE/Michal Walusza

फीडे कैंडीडेट्स शतरंज : अलीरेजा को हराकर गुकेश इतिहास रचने के करीब 

टोरंटो,कनाडा।  फीडे कैंडिडैट शतरंज के अंतिम राउंड के ठीक पहले भारत के 17 वर्षीय डी गुकेश एकल बढ़त बनाते हुए इतिहास रचने के बेहद करीब पहुँच गए है और अगर अंतिम राउंड में गुकेश जीत दर्ज करते है तो वह विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर बनने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएँगे ।

गुकेश नें 13वें राउंड में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा को एक बेहद रोमांचक मुक़ाबले में पराजित करते हुए 8.5 अंको के साथ सबसे आगे निकल गए है । सफ़ेद मोहरो से खेल रहे गुकेश नें राय लोपेज ओपनिंग में अलीरेजा को 63 चालों में पराजित किया ।

अन्य मुकाबलों में रूस के यान नेपोमनिशी और यूएसए के हिकारु नाकामुरा के बीच बाजी बेनतीजा रही

तो यूएसए के फबियानों करूआना नें भारत के आर प्रज्ञानन्दा को पराजित करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की ।

भारत के विदित गुजराती और अजरबैजान के निजत अबासोव के बीच बाजी बेनतीजा रही ।

अंतिम 14वे राउंड के पहले भारत के डी गुकेश 8.5 अंक बनाकर एकल बढ़त पर है और उनके पीछे नाकामुरा , नेपोमनिशी और करूआना 8 अंक बनाकर खेल रहे है और जब अंतिम राउंड में गुकेश का सामना नाकामुरा से और नेपोमनिशी का सामना करूआना से होगा तब रोमांच चरम पर होगा , गुकेश को खिताब जीतने के लिए मुक़ाबला जीतना होगा और ड्रॉ होने पर उन्हे टाईब्रेक खेलना पड़ सकता है । 

Rank after Round 13

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
14
GMGukesh, DIND27438,548,7550
27
GMNepomniachtchi, IanFID2758847,7530
38
GMNakamura, HikaruUSA2789847,5050
41
GMCaruana, FabianoUSA2803845,7540
56
GMPraggnanandhaa, RIND2747636,5020
65
GMVidit, Santosh GujrathiIND27275,535,2530
73
GMFirouzja, AlirezaFRA27604,527,7520
82
GMAbasov, NijatAZE26323,523,7500

 

 



Related news:
गुकेश नें तोड़ा विश्व रिकॉर्ड , बने सबसे कम उम्र के कैंडिडैट विजेता

@ 22/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स : 11वां राउंड थोड़ी देर में शुरू ! गुकेश , प्रज्ञानन्दा , विदित सबके पास है मौका

@ 17/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स R8 : विदित को हराकर गुकेश की शीर्ष पर वापसी

@ 14/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स R6 : विदित नें अलीरेजा को हराया

@ 11/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स R4 &5 : गुकेश सयुंक्त बढ़त पर

@ 10/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स:R2&3 : विदित , गुकेश , प्रज्ञानन्दा सबने दिखाया दम

@ 07/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
फीडे कैंडीडेट्स R1 – तूफान के पहले की शांति, महिलाओं मे तान नें खोला खाता

@ 05/04/2024 by Niklesh Jain (hi)
बस थोड़ी देर में शुरू हो जाएँगे फीडे कैंडिडैट मुक़ाबले

@ 04/04/2024 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us