NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

फीडे कैंडीडेट्स R8 : विदित को हराकर गुकेश की शीर्ष पर वापसी

by Niklesh Jain - 14/04/2024

फीडे कैंडिडैट का आज दूसरा पड़ाव शुरू हो गया जिसमें सभी खिलाड़ी अब आपस में पुनः रंग बदलकर मुक़ाबले खेलेंगे । आज खेले गए आठवें राउंड में दो शानदार मुक़ाबले देखने को मिले जबकि दो बाज़ियाँ अनिर्णीत रही । भारत के खिलाड़ियों में एक बार फिर डी गुकेश और विदित गुजराती आमने सामने थे, पर इस बार परिणाम निकला और गुकेश नें विदित को एक एक बेहद सटीकता से खेले गए मुक़ाबले में मात देते हुए टूर्नामेंट में रूस के यान नेपोमनिशी के साथ एक बार फिर से सयुंक्त बढ़त हासिल कर ली । प्रज्ञानन्दा नें अलीरेजा से बाजी ड्रॉ खेली । दुनिया भर में एक और परिणाम सबसे ज्यादा चर्चे में रहा और वो था हिकारु नाकामुरा का हमवतन फबियानों करूआना को पराजित करना, बड़ी बात यह रही की यह सफ़ेद मोहरो से नाकामुरा की करूआना पर लगातार चौंथी क्लासिकल जीत रही । अब जबकि सिर्फ छह राउंड खेले जाने बाकी है एक जीत खिलाड़ियों को खिताब के करीब और एक हार खिताब से दूर करेगी । पढे यह लेख  Photo : FIDE/Michal Walusza



फीडे कैंडीडेट्स शतरंज : विदित को हराकर गुकेश पुनः सयुंक्त बढ़त में शामिल

टोरंटो,कनाडा । फीडे कैंडिडैट शतरंज में अब दूसरे दौर के मुक़ाबले शुरू हो गए है । 14 राउंड के टूर्नामेंट में आज आठवाँ राउंड खेला गया जिसमें दो मुकाबलों के परिणाम निकले जबकि दो मुक़ाबले बेनतीजा रहे ।

भारत के नजरिए से सबसे बड़ा परिणाम हासिल किया डी गुकेश नें , उन्होने काले मोहरो से इटेलिअन ओपनिंग में हमवतन विदित गुजराती को एक बेहतरीन मुक़ाबले में 39 चालों में पराजित करते हुए जीत दर्ज ।

इस जीत के साथ ही अब गुकेश 5 अंको के साथ एक बार फिर से सयुंक्त बढ़त पर आ गए है क्यूंकी उनसे आधा अंक आगे चल रहे रूस के यान नेपोमनिशी को अजर बैजान के निजत अबासोव नें ड्रॉ पर रोक लिया और अब नेपोमनिशी और गुकेश दोनों पाँच अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है ।

एक अन्य बड़े मुक़ाबले में यूएसए के हिकारु नाकामुरा नें हमवतन और टॉप सीड फबियानों करूआना को पराजित करते हुए बड़ा परिणाम हासिल किया

जबकि भारत के आर प्रज्ञानन्दा और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा के बीच बाजी बेनतीजा रही ।

 

इस प्रकार आठ राउंड के बाद गुकेश, नेपोमनिशी 5 अंक , प्रज्ञानन्दा , नाकामुरा 4.5 अंक , करूआना 4 अंक , विदित 3.5 अंक , अलीरेजा 3 अंक और अबासोव 2.5 अंक बनाकर खेल रहे है ।

महिला वर्ग में एक बार फिर इस राउंड में कोनेरु हम्पी और वैशाली आमने सामने थी और इस बार हम्पी नें जीत दर्ज करते हुए अपनी स्थिति में थोड़ा सुधार किया है और अब वह छठे स्थान पर पहुँच गयी है 

वहीं चीन की लेई टिंगजे नें हमवतन तान ज़्होंगाई को मात देकर ना सिर्फ पहली हार का हिसाब बराबर किया बल्कि टूर्नामेंट को और खोल दिया है 

 

 

 




Contact Us