NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

विश्व चैंपियनशिप : R3: हार के बाद डिंग सम्हले डिंग , ड्रॉ रहा मुक़ाबला

by Niklesh Jain - 12/04/2023

कज़ाकिस्तान के अस्ताना में चल रही विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के तीसरे राउंड में आज माहौल सावधानी से भरा हुआ था एक और जहां पिछला मैच बुरी तरह से हार चुके चीन के डिंग लीरेन के सामने हार के बाद ना सिर्फ सुरक्षित वापसी का दबाव था बल्कि खुद को कमजोर ना पड़ने देने की चुनौती भी तो दूसरी ओर एक अंक की बढ़त को लेकर खेल रहे रूस के नेपोमनिशी  को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखते हुए अपना सकारात्मक नजरिया बनाए रखना था और परिणाम एक शांतिपूर्ण ड्रॉ के तौर पर सामने आया । तो तीन राउंड के बाद फिलहाल नेपोमनिशी 2-1 से आगे चल रहे है। पढे यह लेख ....  Photo : Stev Bonhage



विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 3  : हार के बाद डिंग नें खेला ड्रॉ 

विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 के तीसरे राउंड में सबकी निगाहे थी क्यूंकी चीन के डिंग लीरेन पिछला मुक़ाबला अप्रत्याशित तौर पर बहुत जल्द हार गए थे तो रूस के नेपोमनिशी पहली बार इस टूर्नामेंट में एक अंक की बढ़त के साथ खेल रहे थे । मुक़ाबले में नेपोमनिशी नें सफ़ेद मोहरो से खेल की शुरुआत अपने वजीर के प्यादे को दो घर बढ़कर की और जबाब में डिंग नें क्यूजीडी ओपनिंग खेली ।

खेल की चौंथी चाल में नेपोमनिशी नें केंद के प्यादो की अदला बदली करते हुए खेल को एक्स्चेंज वेरिएशन पर मोड दिया । खेल की 21वीं चाल तक बोर्ड पर ऊंट बाहर हो चुके थे और डिंग की वजीर के हिस्से पर दबाव बनाने की कोशिश को नेपोमनिशी नें केंद्र पर दबाव बनाके संतुलित किया हुआ था

और 30 चालों के बाद दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए । तो फिलहाल 14 राउंड की इस विश्व चैंपियनशिप में नेपोमनिशी 2-1 से आगे चल रहे है । 

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण 

फीडे नें विश्व शतरंज चैंपियनशिप ट्रॉफी का भी अनावरण कर दिया है तो देखते है कौन बनता है इसका सरताज ?

 




Contact Us