NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

विश्व चैंपियनशिप R8 : डिंग नें गंवाया बड़ा मौका, नेपो की बढ़त कायम

by Niklesh Jain - 21/04/2023

कज़ाकिस्तान के अस्ताना में भले इस समय तापमान शून्य के नीचे हो और बर्फवारी हो रही हो पर वही फीडे विश्व शतरंज चैंपियनशिप के टूर्नामेंट हाल में माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ और विश्व खिताब के दोनों दावेदार  खिलाड़ी अपनी चालो से आग लगाने की भरपूर कोशिश कर रहे है ।  पिछला मुक़ाबला हार चुके चीन के डिंग लीरेन जब आठवे राउंड में एक बार फिर सफ़ेद मोहरो से खेल रहे थे तो उनसे वापसी की उम्मीद थी और उन्होने ओपनिंग और मध्य के खेल में शानदार खेल दिखाया भी पर एक बार फिर बढ़त बनाने के बाद वह उसे अपने पक्ष में अंक के तौर पर नहीं बदल सके और मौका मिलते ही नेपो के सटीक चालों से डिंग की एक जीती लग रही बाजी बराबरी पर खत्म हुई । अब जबकि सिर्फ 6 राउंड बचे हुए है नेपोमनिशी की 4.5-3.5 से बढ़त मजबूत नजर आ रही है । पढे यह लेख 



विश्व शतरंज चैंपियनशिप: राउंड 8: डिंग जीत से चूके , नेपोमनिशी की बढ़त बरकरार 

अस्ताना, कज़ाकिस्तान।  विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2023 में एक दिन के विश्राम के बाद आठवाँ राउंड खेला गया ।

पिछला राउंड हारकर पीछे हुए चीन के डिंग लीरेंन पर आज सफ़ेद मोहरो से रूस के यान नेपोमनिशी पर जीत दर्ज कर वापसी का दबाव था और उन्होने निमजों इंडियन में प्यादो का एक मजबूत केंद्र बनाकर अच्छी शुरुआत की 

खेल की 15वीं चाल में उन्होने एक प्यादा कुर्बान करते हुए अपने वजीर के प्यादे को छठे घर में पहुंचा कर नेपोमनिशी को मुश्किल में डाल दिया ,25 चालों में वह जीत के काफी करीब नजर आ रहे थे पर उसके बाद लगातार कुछ गलत चालों से

नेपोमनिशी की खेल में वापसी हो गयी और खेल की 37वीं चाल में नेपो नें अपना घोडा कुर्बान करते हुए खेल में बराबरी हासिल कर ली और अंततः 45 चालों में खेल बिना किसी नतीजे के ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब जबकि 6 राउंड बाकी बचे है फिलहाल नेपोमनिशी 4.5-3.5 से बढ़त बनाए हुए है । 

देखे इस मुक़ाबले का विश्लेषण 

क्या कहना है अर्जुन का ? सुने 





Contact Us