chessbase india logo

राष्ट्रीय U-11 रोमांचक परिणामो के साथ हुआ आगाज

by Nitesh Srivastava - 16/11/2019

अखिल भारतीय शतरंज संघ से संबंद्ध दिल्ली शतरंज संघ के तत्वावधान में नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में राष्ट्रीय अण्डर-11 ओपेन चेस चैम्पियनशिप का शानदार शुभारंभ 15 नवंबर को किया गया। 23 नवंबर तक चलने वाली ओपेन और बालिका वर्ग में आयोजित हो रही यह प्रतियोगिता 11 चक्रों में राउण्ड स्विस लीग आधार में खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता से अगले वर्ष ग्रीस में होने वाली विश्व अण्डर-12 चैम्पियनशिप के लिए भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। दो राउण्ड की समाप्ति के बाद ओपेन वर्ग में जहां 52 खिलाड़ी दो अंको पर खेल रहे है। वहीं बालिका वर्ग में 32 खिलाड़ी दो अंक बनाकर दावेदारी पेश कर रही है। पढ़े नितेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट

राष्ट्रीय अण्डर-11 ओपेन और बालिका वर्ग में देश के 27 अलग-अलग राज्यों से 439 खिलाड़ी शतरंज की बिसात पर मोहरों के रोमांच में प्रतिभाग कर रहे है। ओपेन वर्ग में जहां 268 खिलाड़ी वहीं बालिका वर्ग में 171 खिलाड़ी शामिल है। 90 प्लस 30 सेंकेड के समय सीमा में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के ओपेन वर्ग के टॉप सीटेड खिलाड़ी कर्नाटक राज्य अण्डर-11 ओपेन चैम्पियन अरहन चेतन आंनद (2026) व बालिका वर्ग में केरल राज्य अंडर-11 गर्ल्स चैम्पियन अनुपम एम श्री कुमार (1599) हैं।

राष्ट्रीय अण्डर-11 ओपेन व गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप का उद्घाटन भारतीय शतरंज संघ के महासचिस भरत सिंह चौहान और दिल्ली शतरंज संघ के सचिव  एके वर्मा ने प्रतियोगिता के आर्बीटरों के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। Photo - Jitnedra Choudhary

अतिथियों नें पहली चाल चलकर प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया  Photo - Jitnedra Choudhary

पहला राउण्डः हर्ष काकरिया ने जमाई धाक, श्रीदीप ने वेदांत को किया अचंभित

प्रतियोगिता में कर्नाटक के अरहन चेतन आनंद ( 2026) को शीर्ष वरीयता दी गयी है और फिलहाल पहले दो राउंड में उन्होने लगातार दो जीत के साथ अच्छी शुरुआत की है पहले राउंड में उन्होने राजस्थान के अनिरुद्ध खंडेलवाल को आसानी से हराया  Photo - Jitnedra Choudhary

तो दूसरे राउंड में अरहन नें गोवा के काकोधर जॉय को हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की  Photo - Jitnedra Choudhary

प्रतियोगिता में दूसरे वरीय और खिताब के प्रबल दावेदार ओम कदम नें अपना पहला राउंड तो आसानी से जीता पर दूसरे राउंड में काले मोहरो से महाराष्ट्र के चेस मास्टर कदम ओम मनीष का विजय रथ चंडीगढ़ के स्वातिक सिंघल ने मैच 41 चालों में ड्रा कराकर रोक दिया। Photo - Jitnedra Choudhary

1406 रेटिंग के स्वास्तिक नें दूसरे सीड खिलाड़ी को ड्रॉ पर रोककर प्रतियोगिता की अच्छी शुरुआत की है  Photo - Jitnedra Choudhary

ओपन वर्ग के पहले राउण्ड में जहां शीर्ष वरियता प्राप्त खिलाड़ियों ने अपने मैच आसानी से जीत लिये वहीं इस राउंड  में टॉप टेन बोर्ड के अंदर ही दो बड़े उलटफेर देखने को मिले। जब पांचवे बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेलते हुए 139वीं सीटेड खिलाड़ी महाराष्ट्र के हर्ष काकरिया (1167) ने पांचवी सीटेड गुजरात के स्वयहम पी दास (1901) को सीसीलियन डिफेंस शैली से खेलते हुए 40 चालों में ड्रा पर रोक कर अपनी धाक जमा दी। Photo - Jitnedra Choudhary

वहीं सांतवे बोर्ड पर प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ जब सफेद मोहरों से खेलते हुए 141वी सीटेड बेस्ट बंगाल के श्रीदीप गांगुली (1162) अपने से 700 रेटिंग से ज्यादा के खिलाड़ी सातवीं सीटेड महाराष्ट्र के वेदांत नितिन वेंखेड़े (1869) को शानदार मात देकर अचंभित कर प्रतियोगिता के रोमांच को बढ़ा दिया। बालिका वर्ग में शीर्ष रेटेड खिलाड़ियों ने अपने मैच आसानी से जीत लिये।

 

देश के 27 राज्यों से प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ी अपनी खेल क्षमता से सभी को आकर्षित कर रहे है।  Photo - Jitnedra Choudhary

बालिका वर्ग में शामिल 171 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता को बेहद ही शानदार बना दिया है। आगामी विश्व अण्डर-12 टीम में शामिल होने के लिए इनमें भी धमासान जारी है। 

दूसरे राउंड में चौथे बोर्ड पर उलटफेर उस समय हो गया जब 75वीं सीटेड खिलाड़ी तमिलनाडु के जीवन प्रकाश (1398) ने सफेद मोहरों से खेलते हुए महाराष्ट्र के चौथी सीटेड खिलाड़ी नितिन वेखंडे़ को सीसिलियन डिफेंस से खेलते हुए 32 शानदार चालों में मात देकर दूसरे राउण्ड के स्टार खिलाड़ी बन गए। Photo - Jitnedra Choudhary


बालिका वर्ग 

बालिका वर्ग में टॉप सीड पूर्व अंडर 9 नेशनल चैम्पियन अनुपम श्रीकुमार नें प्रतियोगिता में दोनों राउंड जीतकर अच्छी शुरुआत की है पहले राउंड में उन्होने तामिलनाडु की संजना नागरजन को हराया और ...  Photo - Jitnedra Choudhary

तो दूसरे राउंड में उन्होने आंध्र प्रदेश की यशवी जैन को पराजित करते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की  Photo - Jitnedra Choudhary

दूसरे बोर्ड पर काले मोहरो से खेलते हुए बंगाल की म्रितिका मालिक नें लगातार दूसरी जीत दर्ज की उन्होने उड़ीसा की अंकिता साहू को पराजित किया  Photo - Jitnedra Choudhary

बालिका वर्ग में आठवे बोर्ड पर उलटफेर देखने को मिला जब गोवा की अश्मिता अविजित(1177) ने सफेद मोहरों से खेलते हुए दिल्ली की सची जैन को बेहतरीन मात देकर प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ा दिया। वहीं चौथे बोर्ड पर तमिलनाडु की काव्या एन ने उड़ीसा की पलक मोहापात्रा को सीसिलियन डिफेंस से 31 चालों में ड्रा पर रोक दिया।

इन्दिरा गांधी स्टेडियम का खूबसूरत मैच स्थल  Photo - Jitnedra Choudhary

दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से नेशनल अंडर 11 भी अछूता नहीं है । हालांकि आज की खबर के अनुसार प्रदूषण खतरनाक स्तर से काफी नीचे आ गया है और सामान्य की ओर बढ़ रहा है ।

  Photo - Jitnedra Choudhary

इंटरनेशनल आर्बिटर जितेंद्र चौधरी ना हमें सिर्फ सभी तस्वीरे भेजते है बल्कि साथ ही मैच का सीधा प्रसारण भी संचालित करते है 

 

Pairings/Results

Round 3 on 2019/11/17 at 0900h

Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
144Agarwal Mukund H151622Arhan Chethan Anand20261
248Abhyuday Santhosh149822Koustuv Dash19373
36Bagwe Gaurang188322Rohith S152243
48Mayank Chakraborty184922Sushanth Kamabathula150745
510Ilamparthi A R182822Arshpreet Singh150047
652Karthik N148022AGMSahib Singh173213
754Varshith Nela145922Aakash G172015
816John Veny Akkarakaran171122Chidvilash Sai Surapaneni148351
956Sparsh Bisht144722Midilesh Ms168419
1060Gowtham Ramamoorthy143922Priansh Das167121
1122Aashman Gupta167022Prathamesh Santosh Gawade144159
1262Jaivardhan Raj143522Nirnay Garg167023
1324Bharadia Yash166422Pranav K P143363
1464Sankalp Tripathi143222Adireddy Arjun165625
1526Raghu Ram Reddy Seelam165322Aaryan Pandey143165
1666Aarav Sinha142822Sriansh Das164927
1728Daakshin Arun164422Uddipan Roy141968
1870Nihal Swarna141022Sairaj Dilip Vernekar161729
1978Mukul Rana137222Apoorv Kamble159531
2032Ajay Santhosh Parvathareddy159422Avigyan Ghosh140971
2134Shankhodip De158722Jeevan Prakash N139875
2236Atreya Nandy158022Naga Akhil Charan B1276102
2338Dhruv Swapnil Haldankar155822AFMSoham Gupta1226120
24130Abeer Manchanda119522Abhash Roimya Saikia154639
25191Sabari Eshwar N100722Bodkhe Aditya154241
2642Eshan Bhattacharjee152222Sachith Katti1200127

पूरी सूची 

Pairings/Results

Round 3 on 2019/11/17 at 0900h

Bo.No.NameRtgPts.ResultPts.NameRtgNo.
135Stuti Aishwary125522Anupam M Sreekumar15991
22Mrittika Mallick153922Sarvani Cheedella125137
336Yachna Singh125322Sneha Halder15313
438Arushi Srichandan124622Pragnya H G14855
56Anahita Verma143222Behera Snehayukta124639
610Riddhika Kotia139722Arshiya Das123841
740Lakshanaa R124222Netra P Savaikar139111
818Rianna Netta B135822Charvi Patidar120945
920Jahnavi Sri Lalita Mareddy134522Asmita Avijit Ray117755
1059Naga Laxmi Seelam116122Dakshita Kumawat132123
1124Srishanthi G132022Sajitha B115261
1226Anagha K G R131722Jeevika S108984
1373Shanjula Senthil111422Indira Priyadharshini Subbu131127
1428Adiba Ullah129422Reddy Rimitha R108386
1530Aswinika Mani R129022Swasti Jha0162
16166Twinkle Riju022Amrutha Varshini Damisetty127331

पूरी सूची