NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

मोनको फीडे ग्रां प्री - हम्पी और हरिका पर होगी नजर

by Niklesh Jain - 28/11/2019

भारतीय महिला शतरंज की दोनों प्रमुख खिलाड़ी विश्व नंबर 3 कोनेरु हम्पी और विश्व नंबर 10 हरिका द्रोणावल्ली एक बार फिर फीडे महिला ग्रां प्री में एक साथ प्रतिभागिता करेंगी । फीडे महिला ग्रां प्री के दूसरे पड़ाव में यह दोनों खिलाड़ी मोनको में विश्व की 8 अन्य शीर्ष महिला खिलाड़ियों के साथ 9 राउंड के राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेलेंगी । इससे पहले रूस में हुई ग्रांड प्री जीतकर भारत की कोनेरु हम्पी पहले ही कैंडीडेट पहुँचने की दौड़ में सबसे आगे चल रही है और देखना होगा यहाँ वह कैसा खेल दिखाती है । पूर्व में फीडे ग्रां प्री की विजेता रह चुकी हरिका के लिए भी यह एक अच्छा अवसर होगा अपनी सफलता दोहरने का । पढे यह लेख 



फीडे महिला ग्रांड प्रिक्स शतरंज – कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली आएंगी नजर 

सितंबर माह में स्कोलकोवो ग्रां प्री जीतने वाली विश्व नंबर  3 कोनेरु हम्पी और विश्व टॉप 10 में वापस लौटी हरिका द्रोणावल्ली 2 दिसंबर से ग्रां प्री के दूसरे पड़ाव में एक बार फिर दमखम दिखती नजर आएंगी ।

3 दिसंबर से मुक़ाबले शुरू होंगे 

 

राउंड रॉबिन पद्धति से खेली जाने वाली  9 राउंड की पहले राउंड के मुक़ाबले तय हो गए है । पहले राउंड में हरिका द्रोणावल्ली सफ़ेद मोहरो से जॉर्जिया की नाना दागनिद्ज़े से मुक़ाबला खेलेंगी और कोनेरु हम्पी काले मोहरो से रूस की गुनिना वालेंटीना से टकराएँगी । इनके अलावा जर्मनी की एलीसाबेथ पेहट्ज़ चीन क्षु ज़्हओ से , स्वीडन की पिया क्रामलिंग रूस की अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनियुक से ,रूस की अलकसांद्रा गोरयाचकिना हमवतन लागनों काटेरयना से ,तो उक्रेन की अन्ना मुज़्यचुक हमवतन मारिया मुज़्यचुक से मुक़ाबला खेलेंगी । 

पहली ग्रा प्री जीतकर भारत की कोनेरु हम्पी सर्वाधिक 160 अंक लेकर सबसे आगे चल रही है और अगर कोनेरु नें इस बार भी जेट दर्ज की तो वह फीडे कैंडीडेट के लिए चयनित हो जाएगी जो एक बार फिर उन्हे विश्व चैम्पियन बनने की राह पर ले जा सकता है । वही हरिका द्रोणावल्ली के पास भी अपनी विश्व रैंकिंग सुधारने का यह एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है 

फिलहाल ग्रां प्री की स्थिति कुछ इस प्रकार है और कोनेरु हम्पी 160 अंक लेकर शीर्ष पर तो हारिका 60 अंक लेकर सातवे स्थान पर है 
प्रतियोगिता में कुल 80000 अमेरिकन डॉलर की पुरूष्कार राशि रखी गयी है 

 




Contact Us