NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

मोनाको ग्रां प्री - हम्पी के पास आखिरी मौका !

by Niklesh Jain - 14/12/2019

मोनाको में ठीक इसी समय भारत की कोनेरु हम्पी रूस की आलेक्सन्द्रा  गोरयाचकिना से अंतिम निर्णायक मुक़ाबला खेल रही है और अगर वह यह मुक़ाबला जीत सकी तो खिताब भी जीत सकती है । पिछले दो राउंड में कोनेरु हम्पी को उम्मीद के विपरीत परिणाम मिले और जहां उनसे दोनों मुक़ाबले जीतने की उम्मीद थी पिछले दो राउंड में हम्पी के पास सिर्फ आधा अंक आया इसका परिणाम यह रहा की वह दूसरे स्थान पर सरक गयी और रूस की गोरयाचकिना नें एक अंक की बढ़त हासिल कर ली । पर अच्छी बात यह हुई की हम्पी के सामने आखिरी राउंड में सामने है गोरयाचकिना तो देखे क्या हुआ राउंड 10 में और अभी का लाइव मुक़ाबला 



फीडे महिला ग्रां प्री – हम्पी के पास खिताब जीतने का अब आखिरी मौका

भारत की कोनेरु हम्पी फीडे महिला ग्रां प्री के दसवें राउंड में स्वीडन की पिया क्रामलिंग से बहुत मेहनत करने के बाद भी जीत नहीं सकी , बोगो इंडियन में हम्पी नें काले मोहरो से खेलते हुए 49 चालों तक चले मुक़ाबले में जीतने का भरसक प्रयास किया पर बाजी अनिर्णीत रही और इसके साथ ही अब अगर उन्हे खिताब जीतना है तो उन्हे अंतिम राउंड में सबसे आगे चल रही रूस की गोरयाचकिना को अंतिम राउंड में किसी भी कीमत पर जीत दर्ज करनी होगी ।

वही दूसरी ओर अब तक सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रही भारत की हरिका द्रोणावल्ली को रूस की पूर्व विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टिनीयुक नें मात देते हुए झटका दिया । अन्य परिणामों में जॉर्जिया की नाना दगनिडजे नें चीन की ज़्हओ क्षुए से ,जर्मनी की एलिसबेथ पहट्ज नें रूस की लागनों काटेरयना से ,रूस की अलेक्ज़ेंड्रा गोरयाचकिना नें उक्रेन की अन्ना मुजयचूक से तो रूस की गुनिना वालेंटीना नें उक्रेन की मारिया मुजयचूक से बाजी ड्रॉ खेली । अंतिम निर्णायक राउंड के पहले रूस की गोरयाचकिना 7 अंक के साथ पहले तो भारत की कोनेरु हम्पी और रूस की कोस्टिनीयुक 6 अंक के साथ सयुंक्त दूसरे तो हरिका 5.5 अंक बनाकर तीन अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर चल रही है ।

 

देखे अभी लाइव मुक़ाबला 

 




Contact Us