किशन का खिताब लगभग तय ! विदित ने बढ़ाया उत्साह
10/02/2018 -नेशनल ब्लाइंड शतरंज का अंतिम पड़ाव आ पहुंचा है और किशन गांगुली अपने पांचवे खिताब की ओर बढ़ते नजर आ रहे है और यह यूं कहे की उनका एक बार फिर नेशनल चैम्पियन बनना लगभग तय है । उनके ठीक पीछे गुजरात के अश्विन माकवाना जा पहुंचे है जो की अपने दमदार खेल से दूसरे स्थान के एकलौते दावेदार नजर आते है । इन सबके बीच भारत के युवा शतरंज स्टार खिलाड़ी विदित गुजराती नें मैच स्थल पर पहुँचकर सभी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और साथ ही साथ उनके साथ कुछ समय भी बिताया । मात्र 23 वर्ष की आयु में भारत से अगले विश्व विजेता बनने की उम्मीद विदित एक शानदार इंसान भी है और उन्होने ब्लाइंड शतरंज को बढ़ावा देने के लिए खुद को इसका ब्रांड एम्बेस्डर बनना भी स्वीकार करते हुए इस खेल के प्रचार प्रसार में एक बड़ा योगदान किया है । पढे यह लेख ।

